Voting Percentage : लोकसभा के छठे चरण में 54.04% मतदान, आयोग ने जारी किया अपडेट डाटा

लोकसभा के छठे चरण में 54.04% मतदान, आयोग ने जारी किया अपडेट डाटा
UPT | चुनाव आयोग

May 27, 2024 07:37

चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं। यूपी में इस चरण का मतदान में 54.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

May 27, 2024 07:37

Voting Percentage : चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं। यूपी में इस चरण का मतदान में 54.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके साथ ही बता दें कि छठे चरण के मतदान में पूरे देश में 63.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सातवें और अंतिम चरण का मतदान अब एक जून को होगा।

14 सीटों पर मतदान प्रतिशत
जारी आंकड़ों के अनुसार, सुल्तानपुर में 55.63 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 51.45 प्रतिशत, फूलपुर में 48.91 प्रतिशत, इलाहाबाद 51.82 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 61.58 प्रतिशत, आजमगढ़ में 56.16, बस्ती में 56.67, भदोही में 53.07, डुमरियागंज में 51.97, लालगंज में 54.38, मछलीशहर में 54.49, संतकबीरनगर में 52.57, जौनपुर 55.59 और श्रावस्ती में 52.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

59 सीटों में दर्ज मतदान
छठे चरण में शनिवार को आठ राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के अलावा, हरियाणा की सभी 10, बिहार व बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सभी सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार सीटों के अलावा केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट शामिल रही। 2019 के आम चुनाव में छठे चारण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Also Read

एलडीए का एक्शन, हजरतगंज में चार अवैध निर्माण सील 

20 Nov 2024 10:00 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए का एक्शन, हजरतगंज में चार अवैध निर्माण सील 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने हजरतगंज क्षेत्र में चार अवैध निर्माण सील किए। और पढ़ें