बसपा प्रत्याशी बृजेश सोनकर का दावा : उत्तर प्रदेश में जीतेंगे 79 सीटें, मायावती के नेतृत्व में बनेगी सरकार 

उत्तर प्रदेश में जीतेंगे 79 सीटें, मायावती के नेतृत्व में बनेगी सरकार 
UPT | मायावती

Jun 03, 2024 15:17

एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बृजेश सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा के सभी 79 उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं। बरेली से बसपा के उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया था। एग्जिट पोल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल...

Jun 03, 2024 15:17

Short Highlights
  • बहनजी के आगे कोई भी नेता नहीं टिक सकता है : बृजेश सोनकर
  • हम लोग केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं : बसपा उम्मीदवार
Lucknow News : पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव का शोर थम गया। 01 जून को अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया। मंगलवार 04 जून को चुनाव के नतीजे आने हैं। चुनाव परिणाम से पहले सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के बहराइच से उम्मीदवार डॉ. बृजेश कुमार सोनकर ने पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम 79 सीटें जीतने जा रहे हैं। 

एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बृजेश सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा के सभी 79 उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं। बरेली से बसपा के उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया था। एग्जिट पोल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल नहीं बल्कि चुनावी आंकड़े हैं। बृजेश सोनकर ने कहा कि हम लोग इन आंकड़ों को नहीं मानते हैं। सोनकर ने आगे कहा कि हम लोग काम पर विश्वास करते हैं। काम के दम पर हम चुनाव लड़ते हैं। आगे जोड़ा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा काम बहनजी के नेतृत्व में हुआ है। जिसके दम पर हम चुनाव जीतने जा रहे हैं।

बहनजी के आगे कोई नहीं टिकता 
सोनकर का दावा है कि प्रदेश में वारणशी से पीएम मोदी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, राहुल गांधी सभी चुनाव हारने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहनजी मायावती के आगे कोई भी नेता नहीं टिक सकता है। जितना काम बहनजी ने किया है वो कोई और कर ही नहीं सकता है। अंत में उन्होंने जोड़ा कि बहन जी के नेतृत्व में हम लोग केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं।

अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद कई मीडिया संस्थान ने एग्जिट पोल जारी किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को बढ़त दिखा रही है। वहीं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को बहुमत से बहुत पीछे बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में अकेले मैदान में थी। लेकिन एग्जिट पोल में बसपा को एक भी सीट नहीं मिल रही है। इसी के बाद बसपा नेता ने यह दावा किया कि एग्जिट पोल गलत है और बसपा चुनाव जीतने जा रही है।

Also Read

सीएम ने सख्ती से स्ट्रीट वेंडर व्यवस्था लागू करने के दिए निर्देश, जल्द बनाई जाएगी नियामवली

5 Jul 2024 09:41 AM

लखनऊ यूपी के शहरों में खत्म होगी पार्किंग की समस्या : सीएम ने सख्ती से स्ट्रीट वेंडर व्यवस्था लागू करने के दिए निर्देश, जल्द बनाई जाएगी नियामवली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग को इस संबंध में विस्तृत अध्ययन करने और उचित नियम बनाने का निर्देश दिया है। यह नियमावली अनाधिकृत पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई... और पढ़ें