लखनऊ में 15 केंद्रों पर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू : 500 मीटर के दायरे में नहीं खुलेंगे साइबर कैफे

500 मीटर के दायरे में नहीं खुलेंगे साइबर कैफे
UPT | यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024

Jun 09, 2024 10:37

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से कराई जा रही है। लखनऊ के 15 केंद्रों पर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए एआई तकनीक के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Jun 09, 2024 10:37

Lucknow News : यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 लखनऊ के 15 केंद्रों पर शुरू हो गई है। परीक्षा तीन-तीन घंटे की दो पालियों में कराई जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

लखनऊ में  7,328 अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा
लखनऊ में 15 केंद्रों पर 7,328 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। लखनऊ में परीक्षा के समन्वयक आरबी सिंह ने बताया कि लखीमपुर में 4 केंद्रों पर कुल 1,717 अभ्यर्थी, रायबरेली के तीन केंद्रों पर 1,284 विद्यार्थी, सीतापुर के दो केंद्रों पर 979 विद्यार्थी और हरदोई के तीन केंद्रों पर 1,549 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। 

यूपी के 470 केंद्रों पर कराई जा रही परीक्षा
यूपी में परीक्षा 470 परीक्षा केंद्रों पर कराई जा रही है। कुल 1,21,367 पुरुष और 1,02,016 महिलाएं तथा एक ट्रांसजेंडर परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 2,23,384 उम्मीदवारों में से 1,745 ने कृषि स्ट्रीम, 1,36,662 ने कला स्ट्रीम, 12,633 ने वाणिज्य और 72,344 ने विज्ञान स्ट्रीम चुनी है। इनमें से 1,08,656 सामान्य श्रेणी से, 69,407 ओबीसी से, 44,369 एससी और 952 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं।

फोटो-स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी
बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान जिले में धारा 144 सीआरपीसी की निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फोटो-स्टेट की दुकानें और साइबर कैफे बंद रहेंगे। परीक्षा केंद्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लाउडस्पीकर का संचालन बंद रहेगा।  

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से कराई जा रही है। परीक्षा के लिए एआई तकनीक के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बीएड कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी परीक्षा केन्द्रों के परीक्षा कक्षों में एआई युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा कक्षों में किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना अलार्म के जरिए से तत्काल विश्वविद्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी।

परीक्षा केन्द्रों के कंट्रोल रूम में भी एआई युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अनधिकृत उम्मीदवारों की पहचान बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनिंग और ई-आधारित फेशियल रिकॉग्निशन प्रणाली द्वारा की जा रही है। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से सभी 51 जिलों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भेजे गए हैं। केंद्रों की संख्या के आधार पर दो से तीन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भेजे गए हैं। ये प्रतिनिधि 6 जून को अपने क्षेत्र में पहुंच गए थे।  

Also Read

सपा का अयोध्या में जीत का दावा, प्रत्याशियों के चयन पर मंथन शुरु

6 Jul 2024 03:13 PM

लखनऊ विधानसभा उपचुनाव : सपा का अयोध्या में जीत का दावा, प्रत्याशियों के चयन पर मंथन शुरु

यूपी में खाली हुई दस विधानसभा सीटों पर जल्द उपचुनाव होना है। ऐसे में उपचुनाव के एलान से पहले ही समाजवादी पार्टी अपने कील कांटे दुरुस्त करना शुरू कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर शनिवार को पहली बैठक बुलाई। और पढ़ें