लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव से पहले पीएम मोदी का वाराणसी के नाम संदेश, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेताओं की धुआंधार रैली, सियासत की सभी सुर्खियां एक क्लिक पर

चुनाव से पहले पीएम मोदी का वाराणसी के नाम संदेश, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेताओं की धुआंधार रैली,  सियासत की सभी सुर्खियां एक क्लिक पर
UPT | Loksabha Chunav News Bulletin

May 30, 2024 21:34

लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुआ, जो 01 जून तक चलेगा। पूरे देश में 07 चरणों में चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश में भी 07 चरणों में चुनाव होंगे। चुनावों के परिणाम 04 जून को आएंगे। इस न्यूज़ बुलेटिन में पढ़ें रोजाना उत्तर प्रदेश चुनाव से संबंधित खबरें...

May 30, 2024 21:34

चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी के लिए संदेश
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए गुरूवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। जिसके बाद शनिवार 01 जून को सातवें चरण का मतदान होना है। इस अंतिम चरण में ही वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान होना है। जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता के लिए खास वीडियो संदेश बनाया है। इस वीडियो में उन्होंने चुनाव में मतदान के साथ ही अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

राजनाथ सिंह की चंदौली में रैली, रक्षा मंत्री का विपक्ष पर आरोप
 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा क्षेत्र चंदौली में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। रक्षा मंत्री भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के समर्थन में रैली करने पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष द्वारा भाजपा पर ओबीसी आरक्षण खत्म करने के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

घोसी में अखिलेश की जनसभा, सपा प्रमुख बोले, भाजपा पर होने वाला है त्रिकोणीय वार
अखिलेश यादव गुरुवार को मऊ के घोसी पहुंचे। यहां उन्होंने घोसी लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की। सपा प्रमुख ने कहा कि "रिजल्ट आ रहा है 4 जून को, उस दिन मंगल का दिन है, उस दिन मंगल होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बलिया में गृहमंत्री बोले, तीसरी बार मोदी पीएम बने तो भारत दुनिया में और यूपी देश में नंबर वन बनेगा
 गृहमंत्री अमित शाह ने बलिया में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बना दिया है। इस बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया में और यूपी भारत में नंबर वन बनेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

रवि किशन ने भरा हुंकार कहा, हमने ठाना है, विश्व के सबसे बड़े नेता को जिताना है
लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण चल रहा है। जिसमें सभी प्रत्याशी जी-जान लगाकर प्रचार-प्रसार करने में जुटे है। इसी कड़ी में भाजपा उम्मीदवार रवि किशन गोरखपुर में रोड शो किये हैं। जहां उन्होंने इस क्षेत्र को बहुत ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि लोगों को लग रहा था कि हम इस क्षेत्र में नहीं आयेंगे। लेकिन हम लोग कोई कोना और कोई चप्पा छोड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा हमें विश्व के सबसे बड़े नेता को जिताना है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महराजगंज में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक जनसभा में बीजेपी पर जमकर किया हमला
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने आज गुरुवार को महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के निचलौल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। \
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

कुशीनगर में राजनाथ सिंह की रैली
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में लगे हैं। गुरुवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। गुरुवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करने कुशीनगर पहुंचे। उन्होंने जनता से कुशीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे के लिए वोट मांगे। जनसभा को संबोधित करते राजनाथ ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की खूब तारीफ की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
 

Also Read

साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

16 Sep 2024 11:00 PM

रायबरेली Raebareli News : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

सोमवार देर शाम रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरु तेग बहादुर मार्केट (सुपर मार्केट) में एक साइकिल की दुकान में अज्ञात कारण से भयंकर... और पढ़ें