Lucknow News : एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी

 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी
UPT | AKTU Exam

May 26, 2024 22:24

एकेटीयू के सत्र 2023-24 की सम सेमेस्टर परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।

May 26, 2024 22:24

Short Highlights
  • एकेटीयू में  29 मई तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख  भी आगे बढ़ी 
Lucknow News :  डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी अब 29 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। एकेटीयू के सत्र 2023-24 की सम सेमेस्टर परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। 

एबीसी आईडी बनाना अनिवार्य
परीक्षार्थी अब 29 मई तक परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क भर व जमा कर सकते हैं। इसके पहले यह तिथि 25 मई थी। परीक्षाएं आठ जून से प्रस्तावित हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने से पहले एबीसी आईडी बनाना अनिवार्य है। बिना एबीसी आईडी बनाए परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे।

Also Read

सीओ महसी निलंबित, एसटीएफ ने मुख्य आरोपियों की तेज की तलाश

16 Oct 2024 10:52 PM

लखनऊ बहराइच हिंसा में शासन की पहली बड़ी कार्रवाई : सीओ महसी निलंबित, एसटीएफ ने मुख्य आरोपियों की तेज की तलाश

बहराइच हिंसा में शासन स्तर पर पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें क्षेत्राधिकारी महसी रूपेंद्र गौड़ को निलंबित कर दिया गया है। बुधवार सुबह ही सीओ पहले हटाया गया था, इसके बाद रात में शासन ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया। और पढ़ें