लखनऊ में तापमान 44 डिग्री : पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताए लू और गर्म हवा से बचने के उपाय

पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताए लू और गर्म हवा से बचने के उपाय
UPT | लखनऊ में तापमान 44 डिग्री

Jun 13, 2024 14:49

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में भीषण लू चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।

Jun 13, 2024 14:49

Lucknow News : प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान हैं। अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में भीषण लू चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ में ऑरेंज अलर्ट है। ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है। 

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
बता दें कि लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। इसे लेकर लखनऊ पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की तरफ से कहा गया है कि सावधानी बरतें, लू से बचें। लखनऊ पुलिस ने लू एवं गर्म हवा से बचाव के लिए 10 बातें बताई हैं। इसके साथ ही शहरवासियों को यह भी बताया गया है कि इस मौसम में क्या न करें। 
  क्या करें
  1. पर्याप्त मात्रा में तरल पेय पदार्थ जैसे छाछ, लस्सी, नमक - चीनी घोल, नींबू का पानी व आम के पना का सेवन करें। प्यास की इच्छा होने पर भी बार- बार पानी पीएं। 
  2. निर्जलीकरण से बचने के लिए ORS घोल का सेवन करें। 
  3. संतुलित हल्का व नियमित भोजन करें। 
  4. वृद्धों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। 
  5. हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें तथा कड़ी धूप से बचें।
  6. यात्रा करते समय पानी हमेशा साथ में रखें। 
  7. जानवरों को छाया में बांधे और उन्हें पर्याप्त पानी पिलाएं। 
  8. अधिक परिश्रम के बीच में आराम भी करें। 
  9. लू लगने के लक्षणों को पहचानें। यदि कमजोरी लगे, सिरदर्द हो, उल्टी महसूस हो, मांसपेशियों में ऐंठन हो और चक्कर आए, तो तुरन्त डाक्टर को दिखाएं।
  10. जहां तक सम्भव हो घर में रहें और सूर्य के सम्पर्क से बचें।
क्या न करें
  1.  चाय, कॉफी एवं शराब का सेवन न करें।
  2. तेज धूप में बाहर न निकलें।
  3. अधिक गर्मी में व्यायाम न करें।
  4. धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़े।
  5. अधिक प्रोटीन वाले तथा बासी खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
डिहाइड्रेशन से बचने के लिए बरतें सावधानियां
डिहाइड्रेशन/निर्जलीकरण की स्थिति घातक हो सकती है। अपना ख्याल रखें और इस भीषण गर्मी में निर्जलीकरण से बचाव के लिए अधिक से अधिक तरल पदार्थ/पानी पीते रहें।

गर्मी में रखें अपना ध्यान 
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें, अधिक मात्रा में पानी पिएं।
  • नींबू पानी, नारियल पानी, बेल का शरबत, छाछ, लस्सी, ओ०आर०एस० का घोल इत्यादि लें।
  • ताजे और अत्यधिक पानी वाले फल जैसे-खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूजा, लीची इत्यादि का सेवन करें।
  • डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में नमक की मात्रा कम हो जाती है इससे बचाव के लिए चीनी-नमक का घोल पिएं और केला खाएं।
  • चाय, कॉफी एवं शराब का सेवन न करें ।
  • डिहाइड्रेशन के लक्षण दिखने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।

Also Read

पुरुषों में सिद्धार्थ और महिलाओं में काजल बनी चैंपियन

6 Oct 2024 08:27 PM

लखनऊ यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप : पुरुषों में सिद्धार्थ और महिलाओं में काजल बनी चैंपियन

यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप चैम्पियनशिप के फाइनल में राजधानी के शटलर सिद्धार्थ मिश्रा और हापुड़ की काजल पनवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष व महिला सिंगल्स के खिताब अपने नाम कर लिए। और पढ़ें