घटनास्थल पर स्थिति का निरीक्षण करने के बाद, डेलिगेशन अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को सौंपेगा। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में हिंसा के कारणों, प्रशासन की भूमिका और शाही जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ी घटनाओं का पूरा विवरण होगा।
UP Politics : AIMIM का 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जाएगा संभल, पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर असदुद्दीन ओवैसी को सौंपेगा रिपोर्ट
Nov 27, 2024 12:31
Nov 27, 2024 12:31
डेलिगेशन करेगा घटनास्थल का दौरा
यह डेलिगेशन एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर संभल भेजा जा रहा है। डेलिगेशन घटनास्थल का दौरा करके वहां की स्थिति का जायजा लेगा और हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेगा। डेलिगेशन में एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शौकत अली, मुख्य महासचिव एडवोकेट शमीम कुरैशी, महासचिव एडवोकेट पवन राजा अंबेडकर और अन्य प्रमुख सदस्य होंगे।
घटनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा प्रतिनिधिमंडल
घटनास्थल पर स्थिति का निरीक्षण करने के बाद, डेलिगेशन अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को सौंपेगा। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में हिंसा के कारणों, प्रशासन की भूमिका और शाही जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ी घटनाओं का पूरा विवरण होगा।
डेलिगेशन में शामिल सदस्यों की सूची
- प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
- शौकत अली, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश
- शमीम तुर्क, मुख्य महासचिव, उत्तर प्रदेश
- डॉ. पवन राव अंबेडकर, महासचिव एवं प्रवक्ता, उत्तर प्रदेश
- डॉ. महताब चौहान जोनल अध्यक्ष पश्चिमी
- एड. शहज़ाद खान जनरल सेक्रेटरी यूपी
- डॉ. टीपी सिंह
- पंडित मनमोहन झा गामा
- रवि गौतम
- साजिद चौधरी जिलाध्यक्ष अमरोहा
- मोहिद फरगानी जिलाध्यक्ष मुरादाबाद
- वकी रशीद
- फहीम राजा जिलाध्यक्ष मेरठ
- हाजी आरिफ सेक्रेटरी यूपी
- एहतेशाम मन्सूरी जोनल अध्यक्ष यूथ पश्चिम
- मुशीर कुरैशी चेयरमैन सिकंदराराव
- इमरान खान चेयरमेन थिरिया
- एस के शादाब
- असलम खान जिलाध्यक्ष बरेली
- हाफिज वारिस पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कुंदरकी
- शकील पूर्व प्रत्याशी विधानसभा असमौली
Also Read
27 Nov 2024 02:52 PM
प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बुधवार प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिछले तीन महीनों में पार्टी में 20 हजार नए सदस्य जुड़ चुके हैं। पार्टी 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरने की योजना बना रही है। और पढ़ें