आइटा  टेनिस  : तमिलनाडु के रंजीत ने दिल्ली के रैन को मात देकर फाइनल में किया प्रवेश

तमिलनाडु के रंजीत ने दिल्ली के रैन को मात देकर फाइनल में किया प्रवेश
UPT | आइटा  टेनिस।

Jan 16, 2025 22:39

आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में बृहस्पतिवार को खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। ठिठुरन भरी ठंड में फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।

Jan 16, 2025 22:39

Lucknow News : आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में बृहस्पतिवार को खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। ठिठुरन भरी ठंड में फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। कड़े मुकाबले में तमिलनाडु के वीएम रंजीत ने दिल्ली के रैन शर्मा को मात देकर फाइलन में जगह पक्की की।

दूसरे सेमी में गुजरात के धार्मिल की शानदार विजय
उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले गये पुरुष सिंगल सेमीफाइनल राउंड में तमिलनाडु के प्रथम वरियता प्राप्त वीएम रंजीत ने पहले राउंड में दिल्ली के रैन शर्मा से 6-2 से आगे रहे, लेकिन दूसरे राउंड में शर्मा 2-6 से बढ़त बनाई। इसके बाद तीसरे राउंड में रंजीत ने 6-3 से रैन को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरा सिंगल सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात के धार्मिल शाह और उप्र के दूसरी वरियता प्राप्त एकलव्य सिंह के बीच हुआ। इस कड़े मुकाबले में गुजरात के धर्मिल ने बाजी मार ली। उन्होंने एकलव्य को 2-6, 6-4, 7-6 से मात दे दी।



डबल सेमी में पंजाब की जीत
डबल सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में पंजाब के सार्थक गुलाटी और महाराष्ट्र के तनिष्क जाधव की जोड़ी ने सीधे मुकाबले में दिल्ली के फैजुरहमान और उप्र के वंश यादव को जोड़ी को 6-2, 6-3 से मात दे दी। वहीं दूसरे डबल मुकाबले में उप्र के एकलव्य सिंह और दिल्ली के तुशार मित्तल की जोड़ी को गुजरात के धर्मिल शाह और दिल्ली के तुशार शर्मा की जोड़ी को सीधे मुकाबले में 6-0, 6-4 से हरा दिया।

Also Read

31 आईएएस अधिकारियों के तबादले

17 Jan 2025 01:00 AM

लखनऊ यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 31 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में नगर विकास... और पढ़ें