बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। बसपा कार्यकर्ता मंगलवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आकाश आनंद का कांग्रेस पर हमला : बोले-राहुल-प्रियंका ने नीली क्रांति को फैशन शो में बदल दिया, केजरीवाल पर भी साधा निशाना
Dec 24, 2024 19:43
Dec 24, 2024 19:43
- अमित शाह के आंबेडकर बयान को लेकर बसपा में आक्रोश
- उनकी नीली क्रांति को फैशन शो बना दिया
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला
बयान के कारण बसपा में गुस्से का माहौल
आकाश आनंद का बयान गृहमंत्री के बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने बहुजन समाज के प्रतीक आंबेडकर के खिलाफ बयान दिया था। इस बयान के कारण बसपा में गुस्से का माहौल है, और पार्टी ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।
बाबा साहेब की छवि से छेड़छाड़ का आरोप
आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी करोड़ों शोषितों और वंचितों के लिए भगवान के समान हैं, लेकिन आजकल उनके नाम का राजनीतिक उपयोग एक फैशन बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में उनका अपमान किया और फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उनकी नीली क्रांति को सिर्फ एक फैशन शो बना दिया।
केजरीवाल पर भी हमला
इसके अलावा, आकाश आनंद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला और कहा कि उन्होंने बाबा साहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने यह बयान देते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे कृत्यों से बाबा साहेब की सच्ची प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।
Also Read
25 Dec 2024 08:32 AM
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। इन दो दिनों में तराई इलाकों और आगरा जैसे क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। और पढ़ें