ललितपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीधाम एक्सप्रेस जहाँ सात घंटे देरी से आई, वहीं तुलसी एक्सप्रेस और बलिया एक्सप्रेस भी क्रमशः ढाई और साढ़े तीन घंटे लेट रहीं।
ट्रेन लेट होने से यात्रियों को हुई परेशानी : श्रीधाम, तुलसी और बलिया एक्सप्रेस घंटों देरी से पहुंची
Dec 25, 2024 18:21
Dec 25, 2024 18:21
तुलसी एक्सप्रेस
भोपाल की ओर जाने वाली अप रूट की तुलसी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 2:50 बजे के स्थान पर तड़के 5:25 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन 3.35 घंटे की देरी से आई, जिससे यात्रियों को रातभर स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।
बलिया एक्सप्रेस
प्रयागराज की ओर जाने वाली बलिया एक्सप्रेस भी चार घंटे की देरी से सुबह 7:55 बजे की बजाय दोपहर 12:03 बजे स्टेशन पर पहुंची। यह ट्रेन भोपाल से खजुराहो और महोबा होते हुए ललितपुर पहुंची।
उत्कल एक्सप्रेस
पुरी की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस भी सागर और कटनी के रास्ते चलते हुए साढ़े तीन घंटे लेट रही। इसका मंगलवार रात 8:21 बजे ललितपुर पहुंचने का समय था, लेकिन यह रात्रि 11:34 बजे पहुंचने की संभावना जताई गई।
यात्रियों की प्रतिक्रिया
ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को अपनी यात्रा में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिससे इंतजार करना और भी मुश्किल हो गया।
समस्या का समाधान जरूरी
बार-बार ट्रेनों के लेट होने की समस्या रेलवे प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। यात्रियों ने अपील की है कि समय पर ट्रेनों के संचालन के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि उन्हें बार-बार असुविधा न हो।
Also Read
25 Dec 2024 05:46 PM
झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं। 26 दिसंबर को कई ट्रेनों की समय सारणी प्रभावित होगी। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पौष सोमवती मेला के दौरान विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह लेख ट्रेनों के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकार... और पढ़ें