अकबरनगर प्रथम व द्वितीय के निवासी शनिवार को हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज कॉलोनी में अपनी जमीन को वापस लेने और मुआवजा पाने के लिए एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास करेंगे।
Lucknow News : अकबरनगर निवासी कल करेंगे सत्याग्रह उपवास
Jul 19, 2024 23:32
Jul 19, 2024 23:32
इंसान को बेघर कर पेड़ लगाने की घोषणा अमानवीय
इमरान ने कहा कि कुकरैल नाले के दोनों तरफ 50 मीटर लड प्लेन जोन की अब उसे न तो कोई आवश्यकता है और न कोई प्रस्ताव है। बावजूद इसके 500 मीटर दूर बसे अकबरनगर को बर्बाद कर दिया गया। आज हालात यह है कि अपनी गलती का एहसास कर अकबरनगर निवासियों को पुन: बसाने की जगह, सरकार वहां 25 एकड़ में पार्क और पेड़ पौधे लगा रही है। इंसान को बेघर कर पेड़ लगाने की घोषणा करना अमानवीय है। इसलिए सरकार को अपनी बात सुनाने के लिए कल अकबर नगर के निवासी एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि अकबरनगर में पुनर्स्थापित किया जाए। उनका जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए।
Also Read
10 Jan 2025 04:45 PM
उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बैंक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सभी बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह और नगर क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह भी उपस्थित रहीं... और पढ़ें