जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर लखनऊ में भयंकर गदर देखने को मिला। अखिलेश यादव को जहा एक तरफ JPNIC जाने से रोकने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए वहीं अखिलेश ने माल्यार्पण का अनोखा तरीका निकालकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
Lucknow News : अखिलेश यादव ने कर दिया जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, देखती रह गई पुलिस
Oct 12, 2024 01:24
Oct 12, 2024 01:24
भाजपा ने हर अच्छा काम रोका
इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। माल्यार्पण के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हर साल हम JPNIC के म्यूजियम में जाकर जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाते हैं। लेकिन, आज सरकार हमें रोक रही है। भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है।" उन्होंने आरोप लगाया कि जय प्रकाश नारायण के नाम पर बनी इमारत को इसलिए ढका गया है क्योंकि सरकार उसे बेचना चाहती है। "ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है?" अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार जय प्रकाश नारायण आंदोलन से उभरे हैं। यह उनके लिए इस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है।"
गूंगी-बहरी होने के अब सरकार हुई अंधी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि वे हर साल की तरह इस बार भी जय प्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। उन्होंने वर्तमान सरकार को "विनाशकारी" बताते हुए कहा कि यह सरकार "गूंगी-बहरी" होने के साथ-साथ अब "अंधी" भी हो गई है। गौरतलब है कि इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में नए तनाव को जन्म दे दिया है। आने वाले दिनों में इसके और प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 AM
केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें