Lucknow News : AIMIM के यूपी में चुनाव लड़ने के ऐलान पर क्या बोल गए अखिलेश

AIMIM के यूपी में चुनाव लड़ने के ऐलान पर क्या बोल गए अखिलेश
UPT | अखिलेश यादव

Mar 01, 2024 17:23

AIMIM ने आजमगढ़, बदायूं, फिरोजाबाद, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ जैसी मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी ने AIMIM को न्यूज़ स्पेस दिलाने का बीजेपी पर आरोप लगा दिया...

Mar 01, 2024 17:23

Lucknow News : यूपी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने की खबरों ने जहां एक तरफ सियासी हलचल मचा दी है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। AIMIM ने आजमगढ़, बदायूं, फिरोजाबाद, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ जैसी मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी ने AIMIM को न्यूज़ स्पेस दिलाने का बीजेपी पर आरोप लगा दिया है। सपा मुखिया ने यह भी साफ कर दिया है कि वह सीट देने के पक्ष में नहीं है।

AIMIM बिगाड सकती है समाजवादी पार्टी का खेल 
बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी ने जिन सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है वह समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है। आजमगढ़ से खुद अखिलेश यादव चुनाव लड़ने का मन बना रहे है। हालांकि गुड्डू जमाली के पार्टी में शामिल होने के बाद आजमगढ़ सीट समाजवादी पार्टी के लिए बेहद आसान मानी जा रही है लेकिन जैसे ही AIMIM ने इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तभी से समाजवादी पार्टी के मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि आजमगढ़ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और यहां पर समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। हालांकि अगर AIMIM ने यहां से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को उतार दिया तो समाजवादी पार्टी का खेल खराब भी हो सकता है। 

AIMIM के चुनाव लड़ने के ऐलान पर बोले अखिलेश
इसके अलावा बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को टिकट दिया है। यहां से भी AIMIM ने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। फिरोजाबाद से रामगोपाल यादव के बेटे को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है यहां से भी AIMIM चुनाव लड़ेगी। वही AIMIM के उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि उनको न्यूज़ स्पेस बीजेपी दिला रही है। पार्टियों का अधिकार है कोई भी कहीं से चुनाव लड़े कोई फर्क नहीं पड़ता है, हम किसी को कैसे रोक सकते है। AIMIM को यूपी में सीट दिए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम कैसे किसी को सीट दें, हम गठबंधन में जिसको टिकट दे रहे है वहीं हमें धोखा दे रहा है।

Also Read

पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

5 Oct 2024 02:19 PM

लखनऊ अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला : पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। परिवार को मुख्यमंत्री आवास और चौबीस घंटे के भीतर पांच बीघा जमीन का पट्टा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड और मृतक आश्रित नौक... और पढ़ें