समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं...
Lucknow News : अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र
Jan 05, 2025 01:37
Jan 05, 2025 01:37
जनता की नहीं सुनना चाहती भाजपा
शनिवार को अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय एवं फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, बीजेपी की नीतियों से प्रदेश के लोगों को तबाही के अलावा कुछ नहीं मिला। बीजेपी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है। घर-घर जल में लूट मची है। स्वास्थ्य विभाग में प्रत्येक स्तर पर भ्रष्टाचार है। आगे कहा कि बीजेपी का आचरण खतरनाक है। बीजेपी में माफिया की भरमार है। भाजपा जनता की नहीं सुनना चाहती। महंगाई चरम पर है। किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, शिक्षक और अधिवक्ता सभी परेशान हैं।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
आज भी संघर्ष जारी
अखिलेश ने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी (SP) के पास डॉ. राममनोहर लोहिया, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष की विरासत है। सामाजिक न्याय की लड़ाई समाजवादी ही लड़ते रहे हैं और आज भी संघर्ष जारी है। जातीय जनगणना के माध्यम से हर एक की समानुपातिक भागीदारी निश्चित हो सकेगी। समाजवादी पार्टी का जनता से भावनात्मक रिश्ता है। जनता के सरोकारों से सपा जुड़ी रहती है। जनता की बात ही सपा की बात है।
ये भी पढ़ें : Sambhal News : चंदौसी में बावड़ी की खुदाई पर लगा ब्रेक, गलियारों में से हटाया गया मलबा, एएसआई की टीम मौजूद
'संविधान को ही बदलना चाहती है भाजपा'
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियादी आत्मा संविधान है। बीजेपी संविधान को ही बदलना चाहती है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से गरीब-अमीर सबको एक वोट का अधिकार दिया था। दलित, पिछड़ों को आरक्षण देकर सामाजिक समानता का हक दिया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आरक्षण और वोट के अधिकार को खत्म करना चाहती है। लोकतांत्रिक संस्थानों को भी कमजोर करने का काम कर रही है। चुनावों में भाजपा सरकार पुलिस प्रशासन के बल पर धांधली करके चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता को भी नष्ट करने का काम कर रही है। अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जबरन छीनने और फाड़ने का काम करती है।
Also Read
6 Jan 2025 10:32 PM
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें