अखिलेश यादव ने एसीपी गोमती नगर विशाल कुमार जायसवाल से कहा कि देखते हैं कब तक यहां खड़े रहोगे। एक दिन, दो दिन, छह महीने या फिर साल भर।
अखिलेश यादव का एंग्री यंग मैन वाला तेवर : एसीपी से बोले- देखता हूं कि 6 महीने खड़े रहोगे या सालभर
Oct 11, 2024 11:07
Oct 11, 2024 11:07
एसीपी से बोले- देखता हूं कब तक खड़े रहोगे'
अखिलेश यादव बीती रात जब जेपीएनआईसी पहुंचे तो सरकार के साथ उनके निशाने पर पुलिस-प्रशासन भी रहा। अखिलेश यादव ने प्रशासन की लगाई नोटिस पर लाल पेंट लगवा दिया और कार्यकर्ताओं से कहा कि पेंटर को भुगतान करने का ध्यान रखें। मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों पर उन्होंने कटाक्ष किया। उन्होंने एसीपी गोमती नगर विशाल कुमार जायसवाल से कहा कि देखते हैं कब तक यहां खड़े रहोगे। एक दिन, दो दिन, छह महीने या फिर साल भर। अखिलेश यादव ने जाते-जाते एलान किया कि आज यानी 11 अक्टूबर की सुबह 10 बजे वह फिर जेपीएनआईसी आएंगे।
अखिलेश यादव के आवास के बाहर कड़ा पहरा
अखिलेश यादव के गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित करने से पहले गुरुवार को जहां मुख्य द्वार को टीन शेड से पूरी तरह कवर कर दिया गया, वहीं शुक्रवार सुबह से उनके आवास के बाहर कड़ा पहरा है। सपा अध्यक्ष के निजी आवास के बाहर रास्ता सील कर दिया गया है। बैरिकेडिंग और बल्लियों के साथ पुलिस फोर्स तैनात है। उन्हें जेपीएनआईसी जाने से रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। पार्टी ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। वहीं अखिलेश यादव ने भी पुलिस के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव का एंग्री यंग मैन वाला तेवर https://t.co/3q5ZbozofI @yadavakhilesh @samajwadiparty
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 11, 2024
भाजपा में हर काम नकारात्मक
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी पार्टी के लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें