डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को कोर सब्जेक्ट के अलावा इमर्जिंग तकनीकी में भी विशेषज्ञ बना रहा है। ताकि छात्र वर्तमान इंडस्ट्री जरूरतों के मुताबिक तैयार हो सकें।
Lucknow News : एकेटीयू अपने छात्रों को इमर्जिंग तकनीकी में बना रहा एक्सपर्ट
Jan 20, 2025 20:01
Jan 20, 2025 20:01
छात्रों के 60 घंटे का ऑनलाइन कोर्स
60 घंटे के ऑनलाइन कोर्स को बीटेक के छात्रों के अलावा अन्य विषय के छात्र भी कर सकते हैं। अब तक कई कंपनियों ने ट्रेनिंग कराई है। कंपनियां छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कम्प्यूटर लैंग्वेज जावा, बिजनेस एनालिटिक्स, वेब तकनीकी, क्लाउड कम्प्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी जैसे उभरते तकनीकी की ट्रेनिंग दे रही हैं। इन कोर्स को करने से छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में भी लाभ मिल रहा है।
ये कंपनियां करा रही हैं ट्रेनिंग
विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश में साढ़े सात सौ से ज्यादा संस्थान संबद्ध हैं। इनमें इजीनियरिंग, फॉर्मेसी के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। संबद्ध संस्थानों में हर साल काफी संख्या में छात्र प्रवेश लेते हैं। इन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का विकल्प दिया है। ट्रेनिंग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली नामी कंपनियां करा रही हैं। इनमें सॉफ्टप्रो इंडिया, आईबीएम, स्मार्टब्रिज एजुकेशनल सर्विस, काग्नवी, इंफोसिस, वाधवानी फाउंडेशन और इरा फाउंडेशन मुख्य रूप से हैं। इन कंपनियों के विशेषज्ञ छात्रों को ट्रेनिंग देते हैं। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से 60 घंटे की होती है। इसे करने पर छात्रों को अतिरिक्त क्रेडिट भी मिलता है।