सम्पूर्ण समाधान दिवस : तहसील मवाना में जिलाधिकारी ने सुनी आमजन की शिकायतें, 4 का मौके पर निस्तारण

तहसील मवाना में जिलाधिकारी ने सुनी आमजन की शिकायतें, 4 का मौके पर निस्तारण
UPT | मेरठ की मवाना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की शिकायतें सुनते जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह।

Jan 20, 2025 20:48

तहसील मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है।

Jan 20, 2025 20:48

Short Highlights
  • आमजन की शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश 
  • जिलाधिकारी ने तहसील मवाना के विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण 
  • एसडीएम मवाना को जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Meerut News : मेरठ की तहसील मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह ने तहसील दिवस में अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 147 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से चार का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। 

दूरभाष पर बात कर शिकायतों का किया जाएगा निस्तारण
तहसील मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता करते हुये शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने तहसील मवाना के विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण किया। उन्होने अभिलेखो को व्यवस्थित रूप से रखने व परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिये। 

चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाईश कराने, पेंशन की मांग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास विभाग, चकंबदी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 147 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 04 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये।

यह भी पढ़ें : UPPCL News : बिजलीकर्मियों के आवास पर लगाए जाएंगे बिजली मीटर, करना होगा विद्युत बिल का भुगतान

इस मौके पर एसएसपी भी रहे मौजूद 
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, एसडीएम मवाना प्रतीक्षा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकरी अम्बरीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।
 

Also Read

नवागत आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद ने किया कार्यभार ग्रहण, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

20 Jan 2025 09:13 PM

मेरठ Meerut News : नवागत आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद ने किया कार्यभार ग्रहण, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

नवागत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद ने आज आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत... और पढ़ें