Lucknow News : प्रोफेसर जेपी पांडेय ने भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला, बोले- पूरी निष्ठा से करूंगा काम

प्रोफेसर जेपी पांडेय ने भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला, बोले- पूरी निष्ठा से करूंगा काम
UPT | कुलपति प्रो. जेपी पांडेय।

Jan 14, 2025 18:04

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं।

Jan 14, 2025 18:04

Lucknow News : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रोफेसर जेपी पांडेय ने कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. पांडेय को अगले कुलपति की नियुक्ति होने तक या छह महीने के लिए यह अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इन दोनों में से जो भी प्रक्रिया पहले पूरी होगी, वह तब तक विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार देखेंगे। इसके लिए प्रो. जेपी पांडेय को अतिरिक्त वेतन और भत्ते का भुगतान नहीं किया जाएगा।

प्रो. पांडेय का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
प्रोफेसर जेपी पांडेय अपने शिक्षण, प्रशासनिक अनुभव और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय के शैक्षिक और प्रशासनिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर प्रो. पांडेय ने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मुझे भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार दिया जाना मेरे लिए बड़े सम्मान और जिम्मेदारी की बात है। मैं विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।



प्रो. नरेंद्र सिंह के जाने से खाली था कुलपति का पद
इससे पहले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने 11 जनवरी को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया था। प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह के जाने के बाद विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली हो गया था। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए कई नामों की चर्चा हो रही थी। इनमें खासतौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय का नाम सामने आ रहा था।

विनय पाठक और आलोक राय को मिला था कार्यभार
इससे पहले भी कुलाधिपति ने प्रोफेसर एनबी सिंह की नियुक्ति होने से पहले वहां पर कुछ समय के लिए प्राविधिक विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति विनय पाठक को और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय को चार्ज दिया था।

Also Read

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, कहा- महाकुंभ में भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे तीर्थयात्री... 

15 Jan 2025 12:04 AM

लखनऊ अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान : सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, कहा- महाकुंभ में भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे तीर्थयात्री... 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान किया। और पढ़ें