राजधानी में कालिदास मार्ग पर बृहस्पतिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अलीगढ़ से आए एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।
Lucknow News : मुख्यमंत्री आवास के पास अलीगढ़ के युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Dec 13, 2024 01:27
Dec 13, 2024 01:27
दूसरी बार आत्मदाह करने लखनऊ पहुंचा
अलीगढ़ का रहने वाला जीतेंद्र उर्फ जीतू (23) रात करीब 8.30 बजे मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर कोरोसीन का गैलन लेकर पहुंचा। उसने सड़क पर अपने ऊपर कोरोसीन उड़ेल लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले ही युवक को पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही गौतमपल्ली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। युवक नोएडा में चल रहे एक मुकदमे को लेकर मानसिक तनाव में है। उसका आरोप है कि कि पुलिस ने मामले में सही तरीके से कार्रवाई नहीं की है। इससे हताश होकर दूसरी बार लखनऊ में आत्मदाह करने पहुंचा था।
पुलिस कर रही पूछताछ
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि जीतू ने आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। गौतमपल्ली थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। नोएडा और अलीगढ़ पुलिस को सूचना दे दी गई।