राजधानी में रकाबगंज स्थित सुभाष मार्ग पर स्थित मछली मंडी टावर में सोमवार को भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
Lucknow News : मछली मंडी टावर में लगी आग में सारा सामान जलकर राख, लाखों का नुकसान
Jan 13, 2025 16:03
Jan 13, 2025 16:03
दमकल विभाग की 4 गाड़ियां जुटी
एफएसओ ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर चौक फायर स्टेशन से दो गाड़ियां, अमीनाबाद फायर स्टेशन से एक और हजरतगंज फायर स्टेशन से एक गाड़ी भेजी। फायर टेंडर के पहुंचने पर दमकल कर्मियों ने होज लाइन बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया।
दो घंटे बाद आग पर पाया काबू
एफएसओ ने बताया दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई और कड़ी मेहनत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, ताकि आग से उन्हें कोई नुकसान न हो। चौक थाने के इंस्पेक्टर के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
खिलौनों और गुब्बारों की होल सेल की दुकान
राजाजीपुरम के निवासी संतोष कुमार ने बताया कि उनकी खिलौनों और गुब्बारों की होल सेल की दुकान थी, जिसमें आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। उनकी दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर इकराम अहमद सिद्दीकी का सुपर टी नामक दुकान और गोदाम था। संतोष कुमार का गोदाम पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित था, जबकि तीसरी मंजिल खाली थी।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
एफएसओ ने बताया कि दुकान के मालिक संजय गुप्ता बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। टावर के पहले तल पर दोना पत्तल समेत अन्य दुकाने थीं, जिनमें आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कर रही है।
Also Read
14 Jan 2025 03:04 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया। और पढ़ें