लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप : लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने चार ब्रॉन्ज मेडल झटके
Jan 19, 2025 20:57
Jan 19, 2025 20:57
चार ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा
क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रोफेसर अजय कुमार आर्य ने बताया कि चैंपियनशिप में लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए काटा विधा में चार ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। ये मेडल लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और अभ्यास से जीते।
इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल
ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आशीष सिंह, जय भारत दुबे, ज्ञानेश कुमार सिंघल और आकाश सोनकर हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। कराटे टीम के मैनेजर श्याम बाबू ने इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और उनकी मेहनत को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कुलपति ने दी शुभकामनाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कराटे टीम के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का मान बढ़ता है और छात्रों को खेल में भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है।
Also Read
19 Jan 2025 09:59 PM
आरटीई के दूसरे चरण में 6941 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रदेश भर से सबसे अधिक आवेदन लखनऊ से किए गए हैं। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों के स्कूलों का चयन होगा। 28 जनवरी को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। और पढ़ें