अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार को 'सातवें राष्ट्रीय पोषण माह' के अन्तर्गत 'पूरक आहार के माध्यम से बच्चों का स्वस्थ विकास सुनिश्चित करना' विषय पर स्लोगन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
अम्बेडकर विश्वविद्यालय : स्लोगन लिखे पोस्टर से कुपोषण दूर करने का दिया संदेश
Sep 26, 2024 16:18
Sep 26, 2024 16:18
27-30 सितंबर को होंगी प्रतियोगिताएं
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से पोषण के संबंध में जागरूकता बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के विभिन्न तरीकों एवं आहार पद्धति में सुधार करने के विभिन्न तरीकों के बारे में संदेश दिया। राष्ट्रीय पोषण माह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका मुख्य उद्देश्य पोषण एवं आहार संबंधी विषयों पर जागरूकता फैलाना है। अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में 27 सितंबर को रेसिपी प्रतियोगित और 30 सितंबर को रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन सत्र के दौरान पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय में चलाया गया सफाई अभियान
अम्बेडकर विश्वविद्यालय के स्वच्छता अनुभाग की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के आस-पास के कामर्शियल मार्केट क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया और सभी को स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में विश्वविद्यालय प्रभारी सेनीटेशन डॉ रवि शंकर वर्मा, अन्य शिक्षक, कर्मचारी, सफाई सेवक और विद्यार्थी शामिल रहे।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 AM
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शुक्रवार को गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इकाना फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को लेकर लखनऊ पुलिस ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे से आधी रात तक ये निर्देश लागू रहेंगे। और पढ़ें