अम्बेडकर विश्वविद्यालय : वॉलीबॉल में छात्र-छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज ने मारी बाजी

वॉलीबॉल में छात्र-छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज ने मारी बाजी
UPT | अम्बेडकर विश्वविद्यालय।

Nov 25, 2024 20:23

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के खेल अनुभाग की ओर से आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट का सोमवार को समापन हुआ।

Nov 25, 2024 20:23

Lucknow News : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के खेल अनुभाग की ओर से आयोजित इंटरस्कूल स्पोर्ट्स इवेंट का सोमवार को समापन हुआ। यह खेल प्रतियोगिता विश्वविद्यालय में 12 नवंबर को शुरू हुई थी। इस दौरान विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागियों और टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल और खो-खो खेल प्रमुख थे। 

बास्केटबॉल-फुटबॉल में इन्होंने मारी बाजी
बास्केटबॉल के छात्र वर्ग में स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन साइंसेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ने जीत हासिल की। वॉलीबॉल में छात्र और छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। फुटबॉल के छात्र वर्ग में यूआईटी ने और छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ एजुकेशन ने पहले स्थान पर कब्जा किया। खो-खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में यूआईटी और छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ने शीर्ष स्थान हासिल किया। 



विश्वविद्यालय परिसर में मार्च पास्ट
अम्बेडकर विश्वविद्यालय में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और बीबीएयू के विधि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 'संविधान दिवस' के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विधि विभाग से विश्वविद्यालय परिसर तक मार्च पास्ट निकाला। विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा ने बताया की संविधान दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सभी को संविधान और उससे जुड़े विभिन्न तथ्यों की जानकारी देना है। हम सभी का प्रयास रहेगा कि इस पहल को आम जनता तक पहुंचाये‌ जिससे लोग संविधान और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।

Also Read

बंदूक लूट की झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

25 Nov 2024 10:07 PM

लखनऊ Lucknow Crime : बंदूक लूट की झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नगराम के करसंडा इलाके में दोस्तों को फंसाने के लिए बंदूक लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और पढ़ें