विधायक पल्लवी पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैं आरोप नहीं लगा रही हूं, लेकिन इस प्रदेश में पिछड़े और प्रतिभाशाली युवाओं के अवसरों की हकमारी हो रही है...
जीजा-साली की खींचतान से सियासी भूचाल : मंत्री आशीष पटेल बोले- मेरे खिलाफ साजिश, विधायक पल्लवी बोलीं- सीएम से सवाल किए तो आप क्यों...
Dec 16, 2024 15:16
Dec 16, 2024 15:16
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की पोस्ट से खलबली : मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश, सीएम योगी जांच करा लें, पीएम कहें तो इस्तीफा दे दूंगा
पल्लवी पटेल ने लगाए गंभीर आरोप
विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में एचओडी के पदों पर नियुक्ति में हेरफेर का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मौजूदा सेवा नियमावली के बजाय पुरानी नियमावली के आधार पर भर्ती की गई, जिससे घोटाला हुआ। 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश चयन सेवा आयोग के तहत भर्ती होनी चाहिए थी, लेकिन पदोन्नति के आधार पर पद भर दिए गए। पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति से 25 लाख रुपये की धन उगाही की गई। उन्होंने कहा कि नई नियमावली के तहत भर्ती के लिए Ph.D. और 12 वर्षों का अनुभव या M.Tech और 15 वर्षों का अनुभव आवश्यक था, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते पे लेवल 10 के कर्मचारियों को पे लेवल 13 पर नियुक्त कर दिया गया।
आशीष पटेल ने आरोपों को बताया साजिश
आशीष पटेल के रविवार रात किए गए फेसबुक पोस्ट ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ साजिश के तहत बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य उनकी राजनीतिक हत्या करना है। आशीष पटेल ने कहा कि उन्हें कभी पद की लालसा नहीं थी और अब भी नहीं है, लेकिन उन पर पैसे लेकर प्रमोशन जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से इन आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की और कहा कि यदि पीएम मोदी आदेश देंगे तो वह बिना देर किए मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
सीबीआई जांच के लिए तैयार
मंत्री आशीष पटेल ने सीबीआई जांच की पेशकश करते हुए कहा कि उनके मंत्री रहते वंचित वर्ग के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए किए गए फैसलों को प्रदेश भर में जाना जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई जांच कराई जा सकती है। पटेल ने कहा कि उन्होंने मंत्री रहते जो भी निर्णय लिए, उनकी भी जांच हो सकती है। वे झूठे आरोपों से डरने वाले नहीं हैं और अपना दल एस वंचितों के हक के लिए लड़ाई जारी रखेगा। पटेल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर वह बिना किसी देरी के मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
मैंने सीएम योगी से मांगा जवाब : विधायक पल्लवी पटेल
विधायक पल्लवी पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैं आरोप नहीं लगा रही हूं, लेकिन इस प्रदेश में पिछड़े और प्रतिभाशाली युवाओं के अवसरों की हकमारी हो रही है। मैंने इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर घूस ली गई है, और मैं उनसे मांग करती हूं कि वे सदन में इस पर जवाब दें।" मंत्री आशीष पटेल पर पलटवार करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा, "अगर मैंने सीएम योगी से सवाल किया, तो आप क्यों सफाई दे रहे हैं?"
पल्लवी पटेल विधानसभा परिसर में धरने पर बैठी
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और मंत्री आशीष पटेल के विभाग, प्राविधिक शिक्षा में भ्रष्टाचार और पिछड़े वर्ग के साथ भेदभाव के आरोपों पर अनुप्रिया पटेल की बहन और विधायक पल्लवी पटेल ने बड़ा मुद्दा उठाया है। विधानसभा की कार्यवाही में बोलने की कोशिश के बाद, पल्लवी पटेल अब विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने इस मुद्दे को सदन से सड़क तक लाने की कड़ी कोशिश की है, और आरोपों की जांच की मांग की है।
लखनऊ : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और मंत्री आशीष पटेल के विभाग प्राविधिक शिक्षा में भ्रष्टाचार और पिछड़ों को लेकर भेदभाव के आरोप के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में पल्लवी पटेल धरने पर बैठ गई हैं।@pallavi_apnadal #UPAssemblySession
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 16, 2024
Reporter - @MohdSamdi pic.twitter.com/CPpBGrapSu
IAS देवराज भी विभाग की नियुक्ति स्कैंडल में फंसे
मंत्री आशीष पटेल से साथ IAS अधिकारी देवराज भी गंभीर विवादों में घिर गए हैं। प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर प्रमोशन में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसमें घूस के रूप में 25-25 लाख रुपये की वसूली की गई। मंत्री पटेल ने इसे अपनी राजनीतिक हत्या की साजिश बताया और सीबीआई जांच की मांग की। प्रमोशन को मंजूरी देने वाली कमेटी की अध्यक्षता प्रमुख सचिव देवराज ने की थी। अब देवराज भी इस नियुक्ति स्कैंडल में फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : संभल का मामला विधानसभा में गूंजा : सदन में धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायक, रख दी ऐसी मांग...
Also Read
16 Dec 2024 05:42 PM
कुंदरकी के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहां के पठान, वहां के शेख सब कह रहे हैं कि हमारे पूर्वज तो हिंदू थे। क्या यह सच नहीं है? उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे का काम हो रहा था। पश्चिम में जाएंगे तो लोग सामान्य संबोधन में राम-राम कहते हैं तो जय श्रीराम कहां ... और पढ़ें