चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हों अब महाकुंभ की यादगार निशानी को एक पुरस्कार के रूप में हासिल किया जा सकता है...
डिजिटल महाकुंभ : एआई चैटबॉट से श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रमाण पत्र, हर सुविधा की जानकारी भी होगी उपलब्ध
Dec 16, 2024 18:02
Dec 16, 2024 18:02
Prayagraj News Mahakumbh Digital Kumbh Preparation QR Code Scan Devotees Facility CM Yogi PM Modi Fair Administration Police
डिजिटल महाकुंभ विभागों के समन्वय से ले रहा आकार
डिजिटल महाकुंभ के विजन को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार जोरों पर तैयार कर रही है। प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि महाकुंभ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। पर्यटन विभाग के साथ साथ मेला के अधिकारी और महाकुंभनगर की पुलिस मिलकर डिजिटल महाकुंभ के विजन पर आगे बढ़कर काम कर रही है।
तस्वीर युक्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने का भी बनेगा माध्यम
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब डिजिटलीकरण को इतना ज्यादा फ्लो मिल रहा है। एआई चैट बॉट के जरिए महाकुम्भ की यादगार निशानी देश दुनिया के श्रद्धालुओं को मिलने जा रही है। इसके लिए लिंक (https://chatbot.kumbh.up.gov.in) पर जाना होगा। या फिर इसका क्यूआर स्कैन करके अपनी फोटो सहित महाकुम्भ का प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं। सीएम योगी के निर्देश पर देश के कोने कोने में एआई चैट बॉट का प्रचार किया जा रहा है। देश दुनिया में इसके प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया के जरिए डिजिटली प्रमोशन किया जा रहा है। साथ ही एक्स, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर एआई चैट बॉट का ट्रेंड अचानक बढ़ गया है।
महाकुंभ में अपनी तरह का है यह पहला अभिनव प्रयोग
महाकुंभ में एआई जेनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिए इस तरह का पहला प्रयोग किया जा रहा है, जो महाकुंभ के लिए रोमांचित देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर बनाया गया है। एआई जेनरेटिव चैटबॉट आपको दुनिया के किसी भी कोने से महाकुंभ नगर तक सुरक्षित पहुंचाने में सक्षम है। साथ ही खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम सहित सभी जरूरी जानकारी एआई चैट बॉट पलक झपकते बताएगा।
इन 11 भाषाओं में करेगा आपकी मदद
एआई चैटबॉट की विशेषता यह है कि इसमेंं बोलकर या लिखकर अपने सवाल आप पूछ सकते हैं। साथ ही जवाब को अपनी भाषा में सुन भी सकते हैं। यह समस्याओं के निराकरण के साथ ही व्यक्तिगत जुड़ाव व अनुभव प्रदान करने का सशक्त माध्यम भी साबित हो रहा है। यह हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, उर्दू भाषाओं में आपके सवालों के जबाव देगा।
Also Read
16 Dec 2024 08:15 PM
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सनातन धर्म के संरक्षण के प्रतीक हैं। उन्हें ‘सनातन का सूर्य’ करार दिया, और कहा वे महाकुम्भ 2025 के भव्य आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं। और पढ़ें