प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी करते हुए सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को ही आयु का प्रमाण माना जाएगा।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड : यूपी में 3.41 लाख बुजुर्गों को मिला पांच लाख का अतिरिक्त कवर, जानें किस तरह मिल सकता है लाभ
Dec 09, 2024 18:08
Dec 09, 2024 18:08
70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक योजना के पात्र
प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी करते हुए सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को ही आयु का प्रमाण माना जाएगा। स्टेट एजेंसी फॉर काम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3.41 लाख वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक या आर्थिक स्थिति चाहे जो भी हो, सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक इस योजना के लिए पात्र हैं। उन्हें पांच लाख रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष का कवर फ्लोटर आधार पर अनुमन्य होगा।
अन्य योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
सीईओ ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की संचालित अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को वर्तमान योजना में बने रहने या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने का विकल्प चयनित करने के लिए एक ही बार अवसर प्रदान किया जाएगा। 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जिन्होंने निजी स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले रखा है अथवा ईएसआईसी के लाभार्थी हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ अनुमन्य होगा।
यूपी में 5826 सरकारी और निजी अस्पताल सूचीबद्ध
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5,826 सरकारी और निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। अब तक 5.25 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत 26 विभिन्न बीमारियों के लिए 1,900 से अधिक पैकेज उपलब्ध हैं, जिनमें निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन
- Beneficiary.nha.gov.in पर लॉगिन करें।
- आधार नंबर दर्ज करें और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से ई-केवाईसी पूरी करें।
- इसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।
- मोबाइल पर Ayushman App डाउनलोड करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4444 पर संपर्क करें।
- आधार कार्ड।
- 70 वर्ष की आयु पूरी होना।
Also Read
12 Dec 2024 03:56 PM
संभल हिंसा और बिजली निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान 18 दिसम्बर को विधानभवन का घेराव करेगी। और पढ़ें