बताया जाता है कि दोनों म्यांमार निवासी दोनों युवक भारत विरोध गतिविधियों में लिप्त थे। दोनों संदिग्ध देवबंद में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे।
Saharanpur news : एनआईए ने म्यांमार से देवबंद आए दो संदिग्ध हिरासत में लिए, देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का शक
Dec 12, 2024 16:00
Dec 12, 2024 16:00
- देवबंद के मदरसे में ले रहे थे तालीम
- एनआईए दोनों को अपने साथ पकड़कर ले गई
- दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किए
एनआईए और पुलिस की संयुक्त छापेमारी
एनआईए(राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और देवबंद पुलिस की संयुक्त टीम ने देवबंद के दारुल उलूम क्षेत्र में छापा मारकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध म्यांमार (बर्मा) के निवासी हैं। दोनों युवकोें पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 की तैयारियां : पीएम के पंडाल का निरीक्षण के दौरान सीएम हुए नाराज, कहा -यहां वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था नहीं
मोहल्ला अब्दुलहक (टपरी) पहुंचकर छापा मारा
एनआईए और पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार को दारुल उलूम के मोहल्ला अब्दुलहक (टपरी) पहुंचकर छापा मारा। टीम ने यहां से दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। टीम उनकी पहचान और नागरिकता की पुष्टि के लिए जांच कर रही है।
दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान टीम ने संदिग्धों के ठिकानों से कुछ गोपनीय दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। एनआईए ने एक स्थानीय युवक से पूछताछ की है। जानकारी मिली है कि उक्त युवक ने अपनी आईडी से संदिग्ध को सिम कार्ड दिलाया था। हालांकि अभी एनआईए की टीम या स्थानीय अधिकारियों ने इस संबंध में कोई जानकारी उनहीं उपलब्ध कराई है।
Also Read
12 Dec 2024 04:19 PM
एनआईए और पुलिस की टीम ने दारुल उलूम के अब्दुलहक (टपरी) मोहल्ले में छापा मारा। दोनों संदिग्ध यहां किराए पर एक कमरा लेकर रह रहे थे और पास के एक मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। और पढ़ें