यह मामला तब सामने आया जब बहराइच के महाराजगंज क्षेत्र में 13 अक्तूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई और इसमें एक व्यक्ति रामगोपाल मिश्रा की हत्या हो गई। इसके बाद कथित अतिक्रमणकर्ताओं के निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे।
बहराइच अतिक्रमण ध्वस्तीकरण मामला : हाईकोर्ट में 11 नवंबर को अगली सुनवाई, यूपी सरकार से पूछे ये सवाल
Nov 06, 2024 14:12
Nov 06, 2024 14:12
राज्य सरकार ने दाखिल किया जवाबी हलफनामा
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि याचिका पर जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया गया है। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता को प्रत्युत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार को अगली सुनवाई में सभी आवश्यक दस्तावेज और विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
अतिक्रमण ध्वस्तीकरण पर फिलहाल 11 नवंबर तक रोक
कोर्ट ने कोई अंतरिम आदेश नहीं दिया है। लेकिन फिलहाल ध्वस्तीकरण नोटिस मामले में 11 नवंबर तक कथित अतिक्रमणकर्ताओं को राहत रहेगी। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को फिलहाल ऐसी कोई कारवाई नहीं करने का मौखिक निर्देश दिया है, जो कानून सम्मत नहीं हो। वहीं सरकार की ओर से भी वकीलों ने भी कानून सम्मत करवाई करने की बात कही है। प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता विनोद शाही मुख्य स्थाई अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ पेश हुए और कोर्ट को जानकारी दी।
यूपी सरकार से पूछे ये सवाल
कोर्ट ने प्रदेश सरकार से सवाल किया क्या अतिक्रमण को लेकर लोगों को नोटिस जारी करने से पहले वहां किस प्रकार का सर्वे किया गया था या नहीं? जिन लोगों को नोटिस जारी हुईं हैं, वह निर्मित परिसरों के स्वामी हैं या नहीं? नोटिस जारीकर्ता प्राधिकारी इन्हें जारी करने को सक्षम था या नहीं। इसके साथ ही अदालत ने प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि महराजगंज बाजार की जिस सड़क पर निर्माणों को ढहाने की नोटिस जारी हुईं, क्या पूरा निर्माण या उसका कोई हिस्सा अवैध निर्माण था या नहीं?
सांप्रदायिक हिंसा के बाद अतिक्रमण पर कार्रवाई
यह मामला तब सामने आया जब बहराइच के महाराजगंज क्षेत्र में 13 अक्तूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई और इसमें एक व्यक्ति रामगोपाल मिश्रा की हत्या हो गई। इसके बाद कथित अतिक्रमणकर्ताओं के निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। याचिका में मांग की गई है कि इन नोटिसों को रद्द किया जाए, क्योंकि यह कार्रवाई हिंसा के बाद की स्थिति में लोगों के अधिकारों का उल्लंघन है।
एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने किया जनहित याचिका का दायर
एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) ने जनहित याचिका दायर की है, जिसमें बहराइच में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई को चुनौती दी गई है। याचिका में आरोप है कि प्रशासन ने 17 अक्तूबर को अतिक्रमण हटाने के लिए बिना किसी पूर्व सूचना के नोटिस जारी किए। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने इन नोटिसों को अवैध बताते हुए इन्हें रद्द करने की मांग की है।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 AM
केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें