मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के घरवालों से मंगलवार को मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया।
बहराइच हिंसा : सरकारी नौकरी-आवास और 10 लाख का मुआवजा, मृतक के परिवार को सीएम योगी ने दिया आश्वासन
Oct 15, 2024 17:14
Oct 15, 2024 17:14
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आपबीती बताई और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। मुख्यमंत्री योगी से बात करते हुए रामगोपाल के माता-पिता भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बुजुर्ग पिता कई बार अपने गमछे से आंसू पोंछता रहा। योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
दूसरे समुदाय ने की पत्थरबाजी
मुलाकात के बाद बाहर निकले परशुराम कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बहराइच में हुई हिंसा के दौरान पहले दूसरे समुदाय के लोगों ने माहौल बिगाड़ा था। उनकी ओर से पत्थरबाजी की गई, जिससे दुर्गा प्रतिमा का हाथ टूट गया था। इसी घटना से आक्रोशित होकर एक युवक ने छत पर चढ़कर झंडा उतार दिया था।
रामगोपाल की गोली मारकर हुई थी हत्या
बहराइच के महाराजगंज कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसमें 24 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और हिंसा भड़क उठी। हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया है।
Also Read
22 Nov 2024 01:12 PM
सीएम योगी ने शुक्रवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड स्थित वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान वसुधैव कुटुंबकम के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इसे न केवल भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा, बल्कि भारत की वैश्विक मानवता और शांति... और पढ़ें