गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ-बुलंदशहर (एनएच 334) पर बिचौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में (एनएच 19) पर जूडापुर दादू गांव के समीप पर समाप्त होगा। 7467 हेक्टेयर भूमि पर तैयार होने वाले इस परियोजना की लागत 36,230 करोड़ है...
UP Ganga Expressway : महाकुंभ से पहले यूपी को मिलेगा देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 12 जिलों के 518 गांवों को करेगा कनेक्ट
Jan 03, 2024 14:50
Jan 03, 2024 14:50
देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेस-वे की प्रस्तावित लंबाई 594 किमी है, जो मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे के बाद देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। वहीं देश के टॉप 10 लंबे एक्सप्रेस-वे में भी प्रदेश के चार एक्सप्रेस-वे पहले से ही अपना जगह बनाए हुए है। गंगा एक्सप्रेस-वे के संचालन के साथ ही टॉप 10 में यूपी के 5 एक्सप्रेस-वे शामिल हो जाएंगे।
सीएम ने यूपीडा को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यदायी एजेंसी यूपीडा के अधिकारियों के साथ गहन बैठक कर हर हाल में साल के अंत तक गंगा एक्सप्रेस-वे को संचालित करने के निर्देश दिए है। साल 2025 में महाकुंभ से पहले ही इस बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेस-वे को शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश को पूरब से पश्चिम तक जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके साथ ही मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, और प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक की दूरी को महज कुछ घंटों में ही तय किया जा सकेगा।
परियोजना की लागत 36,230 करोड़
गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ-बुलंदशहर (एनएच 334) पर बिचौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में (एनएच 19) पर जूडापुर दादू गांव के समीप पर समाप्त होगा। 7467 हेक्टेयर भूमि पर तैयार होने वाले इस परियोजना की लागत 36,230 करोड़ है। एक्सप्रेस वे को शुरुआत में छह लेन और आगे चलकर आठ लेन में विस्तार किए जाने का प्रस्ताव है। इसकी डिजाइन स्पीड 120 किमी प्रति घंटा होगी। एक्सप्रेस-वे के विभिन्न स्थानों पर 9 जन सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। दो स्थानों पर मुख्य टोल प्लाजा और 15 स्थानों पर रैम्प टोल प्लाजा प्रस्तावित है।
गंगा नदी पर 960 मीटर और रामगंगा नदी पर 720 मीटर बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा। शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील के पास 3.50 किमी लंबे हवाई पट्टी का निर्माण होगा। गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के दौरान चार प्रमुख विभागों से मिलने वाली 153 अनापत्तियां में से 141 को प्राप्त कर लिया गया है। इनमें एनएचएआई/पीडब्ल्यूडी से 48 में से 44, रेलवे से 7 में से 7, सिंचाई विभाग से 88 में से 82 और फ्यूल पाइपलाइन से 10 में से 8 अनापत्तियां प्राप्त कर ली गई हैं।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें