Education News : एपी सेन कॉलेज की छात्राएं सीखेंगी संगीत की तीनों विधाएं

एपी सेन कॉलेज की छात्राएं सीखेंगी संगीत की तीनों विधाएं
UPT | बीएसवी और एपी सेन गर्ल्स कॉलेज के बीच हुआ एमओयू

Jul 31, 2024 00:38

राजधानी के चारबाग स्थित एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओं को संगीत की शिक्षा दी जाएगी। छात्राएं अब पढ़ाई के साथ संगीत के तीनों विधाएं सीखेंगी।

Jul 31, 2024 00:38

Short Highlights
  • भातखण्डे संस्कृति विवि देगा छात्राओं को प्रशिक्षण
  • बीएसवी और एपी सेन गर्ल्स कॉलेज के बीच एमओयू
Lucknow News : राजधानी के चारबाग स्थित एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओं को संगीत की शिक्षा दी जाएगी। छात्राएं अब पढ़ाई के साथ संगीत के तीनों विधाएं सीखेंगी। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय (बीएसवी) की ओर से छात्राओं को गायन, वादन  और नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी शुरूआत एक अगस्त से होगी। इसके लिए मंगलवार को भातखण्डे संस्कृति विवि और एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज के बीच एमओयू किया गया।

विद्यार्थियों में ललित कलाओं के प्रति रुझान बढ़ाने को सकारात्मक कदम
भातखण्डे संस्कृति विवि की रजिस्ट्रार डॉ. सृष्टि धावन ने बताया कि विद्यार्थियों में ललित कलाओं के प्रति रुझान व जागरूकता बढ़ाने की ओर यह एक सकारात्मक कदम है। इससे सांस्कृतिक चेतना में और विकास होगा। महाविद्यालय के विद्या​र्थियों को भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से गायन, वादन व नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी कड़ी में सबसे पहले एक अगस्त से लोकगीत, हारमोनियम व ढोलक का प्रशिक्षण कॉलेज परिसर में दिया जाएगा। 

Also Read

चेक बाउंस में व्यापारी नेता के बेटे और बहू को दो-दो साल सजा, 24 लाख रुपए जुर्माना

23 Oct 2024 01:50 AM

लखनऊ Lucknow News :  चेक बाउंस में व्यापारी नेता के बेटे और बहू को दो-दो साल सजा, 24 लाख रुपए जुर्माना

यूपी की राजधानी लखनऊ से खबर से है, जहां व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के पुत्र और बहू चेक बाउंस में दोषी पाए गए हैं। न्यायालय ने... और पढ़ें