यूपी की राजधानी लखनऊ से खबर से है, जहां व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के पुत्र और बहू चेक बाउंस में दोषी पाए गए हैं। न्यायालय ने...
Lucknow News : चेक बाउंस में व्यापारी नेता के बेटे और बहू को दो-दो साल सजा, 24 लाख रुपए जुर्माना
Oct 23, 2024 02:03
Oct 23, 2024 02:03
20 लाख रुपए में यूनिट बुक कराए थे
सर्वोदय नगर निवासी पूनम सोनी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित रियल स्टेट का कारोबार करने वाली शिवांश इंफ्रास्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से बाईबैक स्कीम के तहत 20 लाख रुपए में यूनिट बुक कराए थे। दो फीसदी प्रतिमाह का ब्याज मिलना था। कंपनी ने इसके भुगतान के बदले में पूनम को 20 लाख और 3.60 लाख रुपए की रीपेमेंट से संबंधित दस चेकें दी थीं।
ये भी पढ़ें : Ballia News : शराब तस्करी में लिप्त महिला पुलिस कस्टडी से फरार, पवन हत्याकांड में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
फरवरी 2020 में कराया था मुकदमा दर्ज
जिन्हें पूनम ने अपने बैंक में लगाया। हालांकि, चेकें बाउंस हो गई। पूनम ने करीब साढ़े चार साल पहले यानी फरवरी 2020 में कंपनी और उसके निदेशक अमित कंछल और उनकी पत्नी अर्पणा अग्रवाल के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था। जिसके बाद कोर्ट में मुकदमा चला। सुनवाई के बाद न्यायालय ने दोषी मानते हुए दोनों को सजा सुना दी।
ये भी पढ़ें : Moradabad News : प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती ने जहर खाया, लेकिन भगवान ने भी नहीं सुनी...
Also Read
22 Nov 2024 09:51 AM
केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें