एलडीए उपाध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई : अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर को किया निलंबित, अवर अभियंता प्रवर्तन भी हटाए गए

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर को किया निलंबित, अवर अभियंता प्रवर्तन भी हटाए गए
UPT | लखनऊ विकास प्राधिकरण।

Oct 05, 2024 22:37

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कर्मचारी राम कुमार प्राधिकरण में माली के पद पर कार्यरत है। पूर्व में वह प्रवर्तन जोन-6 में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। हाल ही में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था...

Oct 05, 2024 22:37

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से बड़ी खबर सामने आ रही है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर राम कुमार को शनिवार देर शाम निलंबित कर दिया। इसके अलावा संबंधित जोन के अवर अभियंता राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से क्षेत्र से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय से संबंद्ध कर दिया है। मामले की जांच विशेष कार्याधिकारी को सौंपी गई है।

क्या है पूरा मामला
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कर्मचारी राम कुमार प्राधिकरण में माली के पद पर कार्यरत है। पूर्व में वह प्रवर्तन जोन-6 में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। हाल ही में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें राम कुमार द्वारा अवर अभियंता राकेश कुमार के नाम पर धनउगाही की बात किसी व्यक्ति से प्रवर्तन संबंधी कार्यों के लिए की जा रही थी। एक दूसरे वायरल ऑडियो में आरोपी कर्मचारी कुछ लोगों से अवैध निर्माण के संबंध में बातचीत कर रहा है।

इस मामले में प्रथम दृष्टया पाया गया कि सुपरवाइजर राम कुमार ने प्रवर्तन संबंधी कार्यों मेंलापरवाही बरती है, जिससे जन सामान्य में एलडीए की छवि धूमिल हुई है। अपर सचिव के अनुसार उक्त प्रकरण में उपाध्यक्ष ने कठोर कार्रवाई करते हुए सुपरवाइजर राम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रवर्तन जोन-6 में तैनात अवर अभियंता राकेश कुमार को प्रवर्तन से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय से संबंध कर दिया है। मामले की जांच विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी को सौंपी गई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक सभी पद होंगे सरकारी

22 Nov 2024 11:16 PM

लखनऊ यूपी के 71 महाविद्यालयों को मिला राजकीय दर्जा : प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक सभी पद होंगे सरकारी

प्रदेश में 71 नवनिर्मित-निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दी गई है। और पढ़ें