भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को यमुना एक्सप्रेसवे से हिरासत में लेने के बाद टप्पल थाने ले जाया गया है । राकेश टिकैत नोएडा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे थे।
किसान नेता राकेश टिकैत की हिरासत पर किसानों में उबाल : शाम को होगी आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान
Dec 04, 2024 14:39
Dec 04, 2024 14:39
- नोएडा जाते वक्त हिरासत में लिए गए टिकैत
- टप्पल थाने में टिकैत और प्रशासन के बीच बातचीत
- टिकैत का ऐलान, अब आर-पार की लड़ाई होगी
- टप्पल में पुलिस का सुरक्षा इंतजाम बढ़ा
नोएडा जाते वक्त हिरासत में लिए गए टिकैत
राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ भूमि अधिग्रहण, मुआवजे और किसानों की जमीनों पर कब्जे जैसे मुद्दों को लेकर नोएडा की ओर कूच कर रहे थे । जैसे ही उनका काफिला यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान टिकैत और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए टिकैत और उनके समर्थकों को हिरासत में ले कर थाने ले आये हैं।
टप्पल थाने में टिकैत और प्रशासन के बीच बातचीत
हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत को टप्पल थाने लाया गया, जहां जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) उनसे बातचीत करने पहुंचे है । पुलिस का कहना है कि टिकैत को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डिटेन किया गया है। वहीं, राकेश टिकैत ने पुलिस की कार्रवाई को गलत करार दिया और कहा कि यह किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश है ।
टिकैत का ऐलान, अब आर-पार की लड़ाई होगी
टप्पल थाने ले जाने समय राकेश टिकैत ने कहा कि यह सरकार किसानों, मजदूरों और गरीबों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। अगर सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो हम टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने शाम 4 बजे के बाद आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान करने की बात भी कही है । टिकैत ने चेतावनी दी कि यह लड़ाई अब आर-पार की होगी।
टप्पल में पुलिस का सुरक्षा इंतजाम बढ़ा
टप्पल और यमुना एक्सप्रेस वे के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। टिकैत की हिरासत के बाद किसानों में भारी आक्रोश है। किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन जानबूझकर किसानों को उकसा रहा है। कई किसान टप्पल थाने के बाहर जुटने लगे हैं और अपने नेता की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
भूमि अधिग्रहण और मुआवजे का मुद्दा केंद्र में
टिकैत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की समस्या पूरे देश में गंभीर रूप ले रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 64% मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। शाम को टिकैत के आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान प्रशासन और सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
Also Read
4 Dec 2024 09:09 PM
AMU के दो छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शोध के लिए स्पेन जा रहे है। दो नों छा6 मैड्रिड में तीन महीने के रिसर्च करेंगे। और पढ़ें