Lucknow News : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक की तलाश में जुटी पुलिस

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक की तलाश में जुटी पुलिस
UPT | तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

Dec 12, 2024 15:18

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला। जांच के दौरान मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई।

Dec 12, 2024 15:18

Lucknow News : राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला। जांच के दौरान मृतक की पहचान अरविंद (32) पुत्र राम सुरेश, निवासी चिरैया बाग मजरा मिर्जापुर, नवाबगंज, बाराबंकी के रूप में हुई।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया की हादसा बुधवार रात करीब 9 बजे राजेश्वर ढाबा के पास हुआ। एक युवक लखनऊ से बाराबंकी की ओर बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से परिजनों को सूचना दी गई।



चालक की तलाश जारी 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले की आगे जांच और कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Also Read

फर्जी रजिस्ट्री-अवैध निर्माण को लेकर मंडलायुक्त ने अफसरों को लगाई फटकार, पीड़ितों को समाधान का आश्वासन

12 Dec 2024 05:40 PM

लखनऊ Lucknow News : फर्जी रजिस्ट्री-अवैध निर्माण को लेकर मंडलायुक्त ने अफसरों को लगाई फटकार, पीड़ितों को समाधान का आश्वासन

एलडीए में गुरुवार को जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जनता दर्शन मंडलायुक्त रोशन जैकब ने एलडीए से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को सुना। इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें फर्जी रजिस्ट्री और अवैध निर्माण को लेकर आईं। और पढ़ें