उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी...
UP Police Constable Result : जारी हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, इस लिंक पर करें चेक
Nov 21, 2024 12:42
Nov 21, 2024 12:42
Lucknow News : उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त को किया गया, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को हुई थी। इन दोनों चरणों में कुल 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 21, 2024
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जाएं।
- वेबसाइट पर "यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट" के लिंक पर क्लिक करें।
- जो पीडीएफ स्क्रीन पर खुलेगा, उसमें अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।
- अगर आपका नाम सूची में है, तो इसका मतलब है कि आप यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हो गए हैं।
- रिजल्ट को ध्यान से चेक करें और फिर उसे डाउनलोड करें। भविष्य में उपयोग के लिए पीडीएफ का प्रिंटआउट भी ले लें।
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की 2 नवंबर 2024 को जारी की गई थी और यह 9 नवंबर 2024 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रही।
इस दिन हो सकता है रनिंग टेस्ट
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 21 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रिजल्ट जारी होने के बाद, 28 नवंबर 2024 से डीबीपीएसटी यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, भर्ती प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रनिंग टेस्ट भी होगा, जो 15 दिसंबर 2024 के बाद शुरू हो सकता है। केवल वे उम्मीदवार जो इस दौड़ में सफल होंगे, उन्हें अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद अब क्या
यूपी पुलिस रिजल्ट जारी होने के बाद, लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इसमें शामिल हैं: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन।
ये भी पढ़ें- सीतापुर जेल पहुंचे चंद्रशेखर रावण : आजम खान से करेंगे मुलाकात, सियासी हलचल तेज
Also Read
28 Jan 2025 08:55 PM
शंकरपुरवा वार्ड द्वितीय में पहाड़पुर चौराहा के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा हटाया जाए। जमीन की पैमाइश कराकर सीमांकन कराया कराएं। और पढ़ें