चंद्रशेखर ने सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मुलाकात की। आजम खान जो कई मामलों में सजा काट रहे हैं।
सीतापुर जेल पहुंचे सांसद चंद्रशेखर : आजम खान से करेंगे मुलाकात, सियासी हलचल तेज
Nov 21, 2024 13:19
Nov 21, 2024 13:19
आजम खान से मुलाकात
चंद्रशेखर ने सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मुलाकात की। आजम खान, जो कई मामलों में सजा काट रहे हैं, से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात व्यक्तिगत थी और इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात के पीछे कुछ राजनीतिक रणनीति हो सकती है।
राजनीतिक कयास
चंद्रशेखर और आजम खान की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह मुलाकात आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है। वहीं, कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह मुलाकात समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी के बीच गठबंधन की संभावनाओं को मजबूत कर सकती है।
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी वजूखाने विवाद पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई : ASI से सर्वे कराने की मांग की गई, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का मुद्दा
कार्यकर्ताओं का स्वागत
सीतापुर जेल के बाहर चंद्रशेखर का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और चंद्रशेखर रावण के समर्थन में जमकर नारे लगाए। जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा करना पड़ा।
मुलाकात का उद्देश्य
चंद्रशेखर ने मुलाकात के बाद कहा कि उनका उद्देश्य आजम खान की स्थिति के बारे में जानकारी लेना था। उन्होंने कहा कि आजम खान एक वरिष्ठ नेता हैं और उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि वह हमेशा से ही अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।
Also Read
21 Nov 2024 06:23 PM
बच्चों के पुनर्वास और उन्हें परिवार का प्यार और संरक्षण देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ में एक विशेष राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। यह आयोजन ‘दत्तक ग्रहण जागरूकता माह-2024’ के तहत गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरियम में हुआ। और पढ़ें