Lucknow News : डालीबाग में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, एलडीए ने खाली कराई सरकारी जमीन

डालीबाग में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, एलडीए ने खाली कराई सरकारी जमीन
UPT | डालीबाग में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर।

Jan 13, 2025 21:03

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को बालू अड्डा के पास अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें लगभग दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके जगह खाली कराई गई।

Jan 13, 2025 21:03

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सोमवार को बालू अड्डा के पास अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें लगभग दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके  सरकारी जमीन खाली कराई गई। कार्रवाई के दौरान कब्जेदारों ने खुद अवैध निर्माण हटाने की बात कहते हुए समय मांगा। इस पर उन लोगों को तीन दिन की मोहलत दी गई है।

नजूल की भूमि पर अवैध कब्जा
एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बालू अड्डा के पास नैमषारण्य गेस्ट हाउस के बगल में नजूल की भूमि है। इसका क्षेत्रफल लगभग दो लाख 59 हजार वर्ग फीट है। इस भूमि पर कुछ लोगों अवैध रूप से टीन शेड व झुग्गी बनाकर कबाड़, फर्नीचर, टायर, हाईवेयर आदि का व्यवसाय कर रहे थे। इन अवैध कब्जेदारों को कई बार जगह खाली करने के सम्बंध में हिदायत दी जा चुकी है, लेकिन उन लोगों ने कब्जा खाली नहीं किया।



24 अस्थाई अवैध निर्माण जमींदोज
नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने स्थल पर अभियान चलाया। इस दौरान लगभग दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों को हटाकर जगह खाली करवाई गई। इस बीच अवैध कब्जेदारों ने अपने स्तर से कब्जा खाली करने की बात कहते हुए सामान हटाने के लिए समय देने की मांग की। जिस पर उन लोगों को कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में अवैध कब्जा खाली न करने पर प्राधिकरण द्वारा स्थल पर पुनः अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, कहा- महाकुंभ में भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे तीर्थयात्री... 

15 Jan 2025 12:04 AM

लखनऊ अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान : सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, कहा- महाकुंभ में भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे तीर्थयात्री... 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान किया। और पढ़ें