एलडीए प्रवर्तन टीम ने ने चिनहट में 30 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा पारा व नीलमथा में दो अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये गये।
Lucknow News : चिनहट में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, नीलमथा व पारा में दो अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
Jan 07, 2025 21:03
Jan 07, 2025 21:03
चिनहट में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-पांच के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि सन्नी सिंह और अन्य लोग चिनहट में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पीछे लगभग 30 बीघा क्षेत्र फल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी बनवा रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट पास कराए बिना की जा रही अवैध प्लॉटिंग को न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर बनाई गई सड़क, नाली और बाउंड्री वॉल आदि को भी तोड़ दिया गया।
पारा में व्यावसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि सरोज कुमार व अन्य द्वारा पारा के सलेमपुर पतौरा में मोहान रोड पर लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस अवैध निर्माण को कोर्ट ने सील करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया।
नीलमथा में अवैध दुकानें सील
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि महेश वर्मा, आदर्श वर्मा व अन्य द्वारा नीलमथा में हरिहरपुर रोड पर डिप्टीगंज बियर शॉप के सामने लगभग 1200 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स को सील कर दिया।
Also Read
8 Jan 2025 06:54 PM
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में रह रहे छात्रों को मेस फीस जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है। प्रशासन का कहना है कि अगर निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं की गई, तो हर दिन 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फैसले से छात्रों में काफी... और पढ़ें