चिनहट में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना : दरवाजों की कुंडी काटकर नगदी-जेवर उड़ाए

दरवाजों की कुंडी काटकर नगदी-जेवर उड़ाए
UPT | बंद मकान से लाखों की चोरी।

Nov 12, 2024 15:52

चिनहट इलाके चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोर दरवाजों की कुंडी काटकर लाखों के जेवर-नकदी और कीमती सामान पर हाफ साफ कर दिया।

Nov 12, 2024 15:52

Lucknow News : चिनहट इलाके चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने दरवाजों की कुंडी काटकर लाखों के जेवर—नकदी और कीमती सामान पर हाफ साफ कर दिया। गए। घटना के वक्त परिवार अपने गांव गया था। सोमवार रात को लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। मंगलवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।

परिवार गया था गांव
चिनहट के शाहपुर निवासी कार चालक पवन नाथ द्विवेदी तीन दिन पहले अपने परिवार के साथ बाराबंकी के रामसनेही घाट स्थित भिठरिया गांव गए थे। पवन नाथ ने बताया कि वह नौ नवंबर की शाम को अपनी पत्नी रीता और बेटे प्रशांत और हर्ष के साथ गांव जाने के लिए निकले थे। 11 नवंबर की रात को परिवार के साथ घर लौटे। मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर जब वह अंदर पहुंचे उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे हुए जेवर, रुपए और घर का कीमती सामान गायब था।



सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर लगे ताले नहीं टूटने पर चोरों ने दरवाजों की कुंडी काट दी थी। इसके बाद चोर घर से करीब साढ़े तीन लाख कीमत के  के जेवर, 50 हजार नगद, टीवी और अन्य कीमती सामान समेट ले गए। चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प​ड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।  मकान मालिक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

Also Read

कुलपति ने की एमओयू की समीक्षा, बोले- कपनियां उभरती तकनीक को कोर्स कंटेंट का बनाएं हिस्सा 

14 Nov 2024 08:14 PM

लखनऊ एकेटीयू : कुलपति ने की एमओयू की समीक्षा, बोले- कपनियां उभरती तकनीक को कोर्स कंटेंट का बनाएं हिस्सा 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने शासन स्तर पर विभिन्न कंपनियों के साथ हुए एमओयू की समीक्षा की। और पढ़ें