UPPCL Review Meeting : बिलिंग में खराब प्रदर्शन पर दो मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि, एजेंसी पर पेनाल्टी

बिलिंग में खराब प्रदर्शन पर दो मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि, एजेंसी पर पेनाल्टी
UPT | दो मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि।

Jan 02, 2025 21:58

विद्युत बिलिंग में खराब प्रदर्शन के चलते दो मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इसके साथ ही दस मुख्य अभियंताओं को चेतावनी दी गई और एक बिलिंग एजेंसी पर पेनाल्टी भी लगाई गई।

Jan 02, 2025 21:58

Lucknow News : विद्युत बिलिंग में खराब प्रदर्शन के चलते दो मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इसके साथ ही दस मुख्य अभियंताओं को चेतावनी दी गई और एक बिलिंग एजेंसी पर पेनाल्टी भी लगाई गई। यह आदेश उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने बृहस्पतिवार को बिलिंग एजेंसियों के कार्यों और बिलिंग प्रक्रिया की समीक्षा में यह कार्रवाई की।

समय पर पहुंचाएं सही रीडिंग का बिल
समीक्षा के दौरान चेयरमैन ने बिलिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल हर हाल में समय पर पहुंचाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों से कहा कि जो बिलिंग एजेंसियां ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएं। बिलिंग का काम ठीक से नहीं करने पर अयोध्या की बिलिंग एजेंसी टीडीएस के खिलाफ पेनाल्टी लगाने का आदेश जारी किया।



यहां के मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि
बिलिंग में खराब प्रदर्शन के लिए आजमगढ़, मिर्जापुर, अयोध्या, देवीपाटन, रायबरेली, सीतापुर, बांदा, एटा, वाराणसी और प्रयागराज के मुख्य अभियंताओं को सचेत रहने के निर्देश दिए। वहीं, कानपुर के एक और दो के मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया।

Also Read

अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

5 Jan 2025 01:36 AM

लखनऊ Lucknow News :  अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें