नागरिक सुविधा दिवस : मंडलायुक्त बोलीं- अवैध कब्जा हटाने के साथ दोषियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर

मंडलायुक्त बोलीं- अवैध कब्जा हटाने के साथ दोषियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर
UPT | नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन।

Nov 26, 2024 18:07

सुविधा दिवस की अध्यक्षता मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की। इस बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

Nov 26, 2024 18:07

Lucknow News : राजधानी में लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। सुविधा दिवस की अध्यक्षता मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की। इस बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

स्थल निरीक्षण कर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश  
मुख्य शिकायतों में फैजुल्लागंज के नाले पर अतिक्रमण की बात सामने आई, जहां खसरा नंबर 256 की 10 मीटर चौड़ी नाले की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की गई थी। मंडलायुक्त ने अवैध कब्जा हटाने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए राजस्व टीम को निर्देशित किया। ठाकुरगंज में गैंगस्टर संजय साहू द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर सार्वजनिक रास्ता बंद करने की शिकायत पर भी मंडलायुक्त ने अवैध कब्जा हटाने और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके अलावा, महावीर मंदिर गली में बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने एलडीए सचिव को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।



विभागों के समन्वय से समस्याओं का समाधान
नागरिक सुविधा दिवस पर आज एलडीए से 32 शिकायतें, नगर निगम से 14, विद्युत विभाग से 3, पीडब्ल्यूडी से 1, आवास विकास से 2, जल निगम से 2 और पुलिस विभाग से 1 शिकायत प्राप्त हुई।मंडलायुक्तने बताया कि नागरिक सुविधा दिवस का उद्देश्य विभिन्न विभागों के समन्वय से जनता की समस्याओं का समाधान करना है, और हर माह के अंतिम मंगलवार को आयोजित होने वाले इस दिवस में एक से अधिक विभागों से जुड़ी समस्याओं का संयुक्त टीम द्वारा समाधान किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि बाकी बची शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Also Read

केशव मौर्य का राहुल-प्रियंका पर पलटवार, बोले- हार पर अखिलेश की मिर्जी की जलन अब तक नहीं हुई खत्म

26 Nov 2024 08:00 PM

लखनऊ संभल हिंसा : केशव मौर्य का राहुल-प्रियंका पर पलटवार, बोले- हार पर अखिलेश की मिर्जी की जलन अब तक नहीं हुई खत्म

केशव मौर्य ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा हमेशा से गुंडई और दबंगई के बल पर राजनीति करती रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संभल हिंसा में सपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं और वहां उनके सांसद भी अभियुक्त बनाए गए हैं। और पढ़ें