थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे शुभम वर्मा के साथ एक सीए को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल और दुकान से संबंधित कागजात दिए थे।
सहारनपुर में सीए की धोखाधड़ी : फर्जी फर्म के नाम पर आया लाखों का जीएसटी नोटिस, दुकानदार ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
Nov 26, 2024 20:04
Nov 26, 2024 20:04
कैसे सामने आई फर्जीवाड़े की बात?
थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे शुभम वर्मा के साथ एक सीए को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल और दुकान से संबंधित कागजात दिए थे। जीएसटी लेने का विचार था, लेकिन बाजार में अन्य व्यापारियों से बात करने पर पता चला कि 5 लाख से कम आय वालों को जीएसटी की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद उन्होंने जीएसटी लेने से मना कर दिया, लेकिन अपने दस्तावेज सीए से वापस नहीं लिए।
7 साल बाद मिला लाखों का नोटिस
अरुण कुमार के अनुसार, सात साल बाद जीएसटी विभाग से लाखों रुपए का नोटिस मिला। नोटिस में उनके नाम से "मै. जगदंबा ट्रेडर्स प्रोपाईटर अरुण कुमार" नामक फर्म और जीएसटी नंबर (09AEPPK4611N1Z0) दर्ज था। उन्होंने दावा किया कि इस फर्म के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।
सीए पर फर्जीवाड़े का आरोप
अरुण कुमार का आरोप है कि सीए ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी फर्म बनाई और इस पर लेन-देन करता रहा। उन्हें तब तक इस गड़बड़ी का पता नहीं चला, जब तक नोटिस नहीं आया। उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने इस फर्म के नाम पर कोई खाता खुलवाया और न ही कोई हस्ताक्षर किए।
जांच शुरू, सख्त कार्रवाई का आश्वासन
अरुण कुमार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सीए के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
26 Nov 2024 09:12 PM
खड़लाना गांव में हुए तीन दिन पहले आनंद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आनंद का कत्ल उसके दोस्त ने किया था। और पढ़ें