Lucknow News : प्रदूषण के बढ़ते स्तर से जहरीली हुई शहर की हवा, केजीएमयू ओपीडी में बढ़ रही सांस के मरीजों की संख्या

प्रदूषण के बढ़ते स्तर से जहरीली हुई शहर की हवा, केजीएमयू ओपीडी में बढ़ रही सांस के मरीजों की संख्या
UPT | किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी।

Nov 06, 2024 15:40

केजीएमयू के पल्मोनरी विभाग के हेड डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि शहर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है। जिससे सांस के मरीजों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि खुले में सुबह की सैर करने वाले लोगों को भी अब सांस से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Nov 06, 2024 15:40

Lucknow News : राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का असर अस्पतालों में साफ दिखाई देने लगा है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओपीडी में सांस की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर इतना अधिक हो गया है कि हर रोज़ लगभग 150 से 200 मरीज सांस की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

सुबह की सैर से बढ़ रही सांस की बीमारी   
केजीएमयू के पल्मोनरी विभाग के हेड डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि शहर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है। जिससे सांस के मरीजों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि खुले में सुबह की सैर करने वाले लोगों को भी अब सांस से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वेद प्रकाश ने लोगों को सलाह दी है कि फिलहाल कुछ समय के लिए सुबह की सैर से बचें और घर में रहकर ही व्यायाम करें। प्रदूषण से बचने के लिए योग और घर के अंदर व्यायाम को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि हवा की गुणवत्ता सुधरने तक यह कदम उठाना जरूरी है।



बेहद खराब हो रही शहर की हवा  
वेद प्रकाश ने बताया कि दिवाली के बाद से राजधानी में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है, जिससे पूरे शहर में सुबह के समय घना धुंध छा जाता है। कई इलाकों में तो हवा का स्तर जहरीले स्तर तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्थिति में बाहर के कार्यों को सीमित करना और अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

Also Read

सॉल्वर ​गैंग के जरिए दारोगा बने सात अभ्यर्थी, फिंगर प्रिंट से खुला राज

22 Nov 2024 06:41 PM

लखनऊ यूपी पुलिस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा : सॉल्वर ​गैंग के जरिए दारोगा बने सात अभ्यर्थी, फिंगर प्रिंट से खुला राज

पुलिस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सॉल्वर गैंग की मदद से सात लोगों ने दारोगा के पद पर नियुक्ति हासिल की। इनमें दो महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। और पढ़ें