लखनऊ बापू भवन के सामने सिटी बस ने युवक को रौंदा : मौके पर मौत, चालक हुआ फरार

मौके पर मौत, चालक हुआ फरार
UPT | सिटी बस ने बापू भवन के पास सड़क पार कर रहे युवक को कुचला

Nov 06, 2024 12:40

एक तेज रफ्तार सिटी बस ने बापू भवन के पास सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की पहचान वजीर हसन रोड निवासी संदीप गुप्ता के रूप में हुई है।

Nov 06, 2024 12:40

Lucknow News : राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बुधवार सुबह का है, जब एक तेज रफ्तार सिटी बस ने बापू भवन के पास सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की पहचान वजीर हसन रोड निवासी संदीप गुप्ता के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर हुसेनगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

बस का अगला पहिया ऊपर से निकला  
बुधवार सुबह बापू भवन के सामने सड़क पार कर रहे संदीप गुप्ता को चारबाग से गोमती नगर जा रही रूट नंबर 201 की बस जिसका नंबर UP 32 CZ 9678 ने पहले टक्कर मारी और फिर उसके ऊपर से गुजर गई। टक्कर के बाद संदीप सड़क पर गिर गए और बस का अगला पहिया उनके ऊपर से निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।



सड़क पर लगा गाड़ियों का जाम
दुर्घटना के समय सुबह का व्यस्त समय होने के कारण सड़क पर गाड़ियों का दबाव था। जिससे घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस और ट्रैफिक कर्मचारियों ने मिलकर यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया। अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

22 Nov 2024 01:22 AM

लखनऊ UP Police Result : यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें