उत्तर प्रदेश से अपने जुड़ाव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पूर्वज 400 साल पहले आजमगढ़ से ही मध्यप्रदेश गए थे। साथ ही उन्होंने आगे जोड़ा कि भगवान कृष्ण ने...
यादव महाकुंभ : सभा में पहुंचे सीएम मोहन यादव, कहा- मेरे कार्यक्रम को फेल करने की कोशिश की गई
Mar 03, 2024 15:33
Mar 03, 2024 15:33
- यूपी वह धरती है जो अगर एक कोई नारा देती हैं तो उसे साकार भी करके दिखाती है : सीएम
- पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं : मोहन यादव
उत्तर प्रदेश से मेरा पुराना नाता है : सीएम
यादव महाकुंभ में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि यूपी वह धरती है जो अगर एक कोई नारा देती हैं तो उसे साकार भी करके दिखाती है। उत्तर प्रदेश से अपने जुड़ाव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पूर्वज 400 साल पहले आजमगढ़ से ही मध्यप्रदेश गए थे। साथ ही उन्होंने आगे जोड़ा कि भगवान कृष्ण ने कितने कष्ट सहे लेकिन झुके नहीं। सनातन धर्म भी किसी के आगे नहीं झुका है।
उत्तर प्रदेश वो धरती है जो नारा ही नहीं लगाती,नारे को सार्थक भी करती है... pic.twitter.com/9zDDNaTU84
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 3, 2024
सीएम बनाने के लिए भाजपा का किया आभार
अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। सीएम ने यह भी कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में यादव समाज के 500 वोट भी नहीं है। लेकिन मैं उस सीट से लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहा हूं। विरोधियों पर हमला करते हुए मोहन यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम को फेल करने की कोशिश की जा रही थी। मेरे सीएम बनने से समाज के कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
Also Read
10 Jan 2025 02:38 PM
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार, उत्तराखंड से महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले तूफानपुरी नागा बाबा के नेतृत्व में 10 साधुओं के दल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा। वहां डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय सिंह के साथ साधु-संतों का... और पढ़ें