प्रयागराज महाकुंभ-2025 के लिए केंद्र सरकार ने जारी की पहली किस्त : सीएम योगी बोले-दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक है यह उपहार 

सीएम योगी बोले-दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक है यह उपहार 
UPT | पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ।

Dec 03, 2024 22:26

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर पोस्ट कर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम 'प्रयागराज महाकुंभ-2025' को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए संकल्पित है।

Dec 03, 2024 22:26

Short Highlights
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर पोस्ट कर पीएम मोदी के प्रति जताया आभार
  • केंद्र सरकार ने स्वीकृत की है 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि
  • पहली किस्त के रूप में जारी हुए 1050 करोड़ रुपये
Lucknow News : प्रयागराज महाकुंभ-2025 के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसकी पहली किस्त के रूप में मंगलवार को 1050 करोड़ रुपये जारी किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ की संकल्पना की सिद्धि में इस उपहार को सहायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।

महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार संकल्पित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर पोस्ट कर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम 'प्रयागराज महाकुंभ-2025' को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए संकल्पित है।

सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में मिलेगी सहायता
सीएम योगी ने लिखा कि इस श्रृंखला में केंद्र सरकार द्वारा 2,100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से आज 1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार! 

Also Read

ब्रजेश पाठक ने लौटाई रिपोर्ट, सवालों के घेरे में डॉक्टर को क्लीन चिट देने वाली जांच कमेटी

4 Dec 2024 01:26 PM

लखनऊ केजीएमयू में मरीज की मौत : ब्रजेश पाठक ने लौटाई रिपोर्ट, सवालों के घेरे में डॉक्टर को क्लीन चिट देने वाली जांच कमेटी

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट को वापस भेज दिया है। ऐसे में ये मामला केजीएमयू प्रशासन के गले की हड्डी बन रहा है। मृतक के परिजनों के साथ डिप्टी सीएम ने भी इस पर जिस तरह से सवाल खड़े किए हैं, उससे जांच कमेटी भी संदेह के घेरे में आ गई है। और पढ़ें