गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व में पहुंचे सीएम योगी : बोले- आदर्शों से प्रेरणा लेने वाला समाज नहीं हो सकता गुलाम

बोले- आदर्शों से प्रेरणा लेने वाला समाज नहीं हो सकता गुलाम
UPT | गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व में पहुंचे सीएम योगी।

Nov 15, 2024 13:10

गुरुद्वारा पटेल नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा ईश्वर की आराधना और सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

Nov 15, 2024 13:10

Lucknow News : गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को आलमबाग और गुरुद्वारा पटेल नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा ईश्वर की आराधना और सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षाएं भक्ति से शक्ति का मार्ग दिखाती हैं, जिसे आगे चलकर गुरु गोविंद सिंह जी ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चार साहिबजादों के बलिदान को हर भारतवासी गर्व से याद करता है।

समाज को जोड़ती हैं महान परंपराएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच वर्ष पहले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री आवास पर कीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया था, जो एक सौभाग्यशाली अवसर था। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार वर्षों से गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदानी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित करके इसे राष्ट्रव्यापी पहचान दी।



युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परंपराएं समाज और राष्ट्र को अपनी विरासत से जोड़ने का कार्य करती हैं। उन्होंने युवाओं से इन आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और धर्म के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और आदर्शों से प्रेरणा लेने वाला समाज कभी गुलाम नहीं हो सकता।

प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Also Read

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- यूपी में बढ़िया चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट

15 Nov 2024 02:55 PM

लखनऊ रैपिड ट्रेन का विस्तार हरियाणा और राजस्थान तक : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- यूपी में बढ़िया चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, आगरा सभी जगह मेट्रो प्रोजेक्ट में काम अच्छी तरह से चल रहा है। गाजियाबाद, नोएडा और आरआरटीएस मेरठ में भी प्रगति हो रही है। पहले तीन जो आरआरटीएस हैं उसमें, दिल्ली मेरठ की लाइन है वह भी रनिंग पोजीशन में आ गई है। उस... और पढ़ें