बड़ी खबर : राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस का आरोप- पीएम मोदी की सभा के कारण नहीं मिल रही क्लीयरेंस

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस का आरोप- पीएम मोदी की सभा के कारण नहीं मिल रही क्लीयरेंस
UPT | हेलीकॉप्टर में फंसे राहुल गांधी

Nov 15, 2024 15:14

राहुल गांधी चुनावी प्रचार के लिए झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। इस बीच, बेलबड्डा में उनके कार्यक्रम के बाद जब वे अगले स्थान के लिए जाने वाले थे, तब एटीएस से उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली।

Nov 15, 2024 15:14

New Delhi News : राहुल गांधी चुनावी प्रचार के सिलसिले में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। झारखंड चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर गोड्डा जिले के बेलबड्डा में फंस गया। जिसने सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टी के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। जहां बीजेपी ने इसे सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय बताया है, वहीं कांग्रेस इसे सत्तापक्ष की ओर से जानबूझकर की गई रणनीति मान रही है। रिपोर्ट के अनुसार राहुल का हेलीकॉप्टर लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक हेलीपैड पर खड़ा रहा।

राहुल गांधी का इंतजार और सुरक्षा की स्थिति
राहुल गांधी चुनावी प्रचार के लिए झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। इस बीच, बेलबड्डा में उनके कार्यक्रम के बाद जब वे अगले स्थान के लिए जाने वाले थे, तब एटीएस से उड़ान की अनुमति नहीं मिली। आधे घंटे से अधिक समय तक उनका हेलीकॉप्टर वहीं खड़ा रहा। घटना के दौरान राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे रहे और गोड्डा से रवाना होने का इंतजार करते दिखे। हेलीपैड के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। इस बीच, हेलीपैड पर खड़े राहुल के हेलीकॉप्टर का फुटेज भी सामने आया, जिसमें वह शांतिपूर्वक बैठकर स्थिति का सामना करते दिखे।
क्लीयरेंस में देरी और कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने इस स्थिति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की क्लीयरेंस नहीं दी गई। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव प्रचार में बाधा डालने और गलत नीतियां अपनाने का आरोप लगाया।

बीजेपी पर कांग्रेस विधायक का निशाना
कांग्रेस विधायक ने इस घटना को बीजेपी की "जानबूझकर की गई चाल" बताया। उनका कहना है कि यह कदम राहुल गांधी के चुनावी प्रचार में रुकावट डालने के उद्देश्य से उठाया गया है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया और कहा कि यह जनता के साथ अन्याय है।

Also Read

गूगल जेमिनी ऐप हुआ लॉन्च, AI इमेज और टास्क पूरे करना होगा आसान

15 Nov 2024 04:21 PM

नेशनल आईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी : गूगल जेमिनी ऐप हुआ लॉन्च, AI इमेज और टास्क पूरे करना होगा आसान

गूगल ने अंततः iOS उपयोगकर्ताओं के लिए अपने लंबे समय से प्रतीक्षित Gemini एप का लॉन्च कर दिया है। इस एप की टेस्टिंग कई महीनों तक चलती रही और अब यह एप एपल के एप स्टोर पर मुफ्त... और पढ़ें