सर्वदलीय बैठक : सीएम योगी बोले- यूपी के विकास में सभी दलों को देना चाहिए योगदान, सदन में स्वस्थ चर्चा जरूरी

सीएम योगी बोले- यूपी के विकास में सभी दलों को देना चाहिए योगदान, सदन में स्वस्थ चर्चा जरूरी
UPT | यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक। 

Dec 15, 2024 16:17

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। सदन के कुशल संचालन के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा। 

Dec 15, 2024 16:17

Lucknow News : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान होता है। हम सभी जनप्रतिनिधि हैं, हमें जनता के मुद्दों, उनकी समस्याओं को लेकर सदन में सुचारू रूप से चर्चा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के कुशल संचालन के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा। 

सदन संचालन में बाधा से बचना जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन सार्थक चर्चा का माध्यम होता है। इससे ही प्रदेश के विकास कार्यों को रफ्तार मिलती है। साथ ही समस्याओं का समाधान होता है। सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न हो, सभी को इसका ध्यान रखना चाहिये। सदन को ज्यादा से ज्यादा समय तक संचालित किया जाए, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के विकास में योगदान देने के लिए सभी दलों के नेताओं को भी प्रयास करने चाहिए। 



सर्वदलीय बैठक में यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा मोना, जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष 
16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से विधानसभा सत्र और विधान परिषद का सत्र शुरू किया जाएगा। दोनों ही सदनों के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। इस दौरान अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। विपक्ष ने संकेत दिया है कि सत्र में वह संभल और बहराइच हिंसा, बेरोजगारी, वन नेशन वन इलेक्शन, कानून व्यवस्था, किसानों की खाद की किल्लत, विद्यार्थियों की समस्याएं जैसे मुद्दों को उठाएगी।

Also Read

मितौली स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की नाल में धागा बांधने की लापरवाही, स्वास्थ्य विभाग पर सवाल

15 Dec 2024 06:06 PM

लखीमपुर खीरी Lakhimpur Kheri News : मितौली स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की नाल में धागा बांधने की लापरवाही, स्वास्थ्य विभाग पर सवाल

लखीमपुर खीरी के मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात शिशुओं की सुरक्षा से जुड़ी गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। और पढ़ें